Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के चाकसू में जगन्नाथ विश्वविद्यालय (Jagannath University, Jaipur) के BNYS विभाग के छात्रों ने परिसर के बाहर जोरदार विरोध किया. छात्रों का आरोप है कि उनसे जिस संस्थान की ओर से रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, वह कॉलेज मान्यता प्राप्त नहीं है. छात्रों के अनुसार, किसी सरकारी पोर्टल पर भी उस कथित कॉलेज का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं कॉलेज गेट पर जुट गए.
स्टाफ की बस को छात्रों ने रोका
छात्रों ने रजिस्ट्रेशन की मांग को लेकर लगाए जा रहे दबाव का विरोध किया और कहा कि संस्थान न तो वैध दस्तावेज दिखा रहा है और न ही स्टाफ से जुड़ी कोई जानकारी सामने रख रहा है. विरोध के दौरान छात्रों ने स्टाफ की बस को भी रोक लिया. कई छात्राओं ने बताया कि उन्हें सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर चिंता है.
उनका कहना है कि सवाल पूछने पर कॉलेज प्रबंधन जवाब नहीं देता. छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें ऐसे कॉलेज में पढ़ाया जा रहा है जिसका शैक्षणिक दर्जा स्पष्ट नहीं है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. छात्रों का कहना है कि वे कई दिनों से अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही.
ठंड के मौसम में खुले छात्रों का प्रदर्शन
उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसी बीच ठंड के मौसम में छात्र खुले में खड़े होकर प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं और उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढे़ं-
नागौर: श्रम विभाग में कमिशन का खेल! ई-मित्र से कमिशन मांगने पर लेबर इंस्पेक्टर पर गिरी गाज
राजस्थान में 19 जिलों के CMHO को कारण बताओ नोटिस, IHMS फार्मेसी मॉड्यूल लागू करने में बरती लापरवाही