विज्ञापन

Jaipur: जयपुर में हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, अजमल कसाब के नाम से आया मेल; मचा हड़कंप

Rajasthan: मेल आने के बाद अस्पताल खाली कराया जा रहा है और पूरे परिसर की चेकिंग की जा रही है.

Jaipur: जयपुर में हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, अजमल कसाब के नाम से आया मेल; मचा हड़कंप

Jaipur bomb threat: जयपुर में एक बार फिर धमकी भरा मेल आया है. राजधानी के ईएसआई हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. अजमल कसाब के नाम से भेजे गए मेल के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है. सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, बम डिस्पोजल टीम समेत पूरा जाब्ता मौके पर पहुंचा है. मेल आने के बाद अस्पताल खाली कराया जा रहा है और पूरे परिसर की चेकिंग हो रही है. हालांकि अभी तक नहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की साजिश हो सकती है. हालांकि पुलिस का सर्च अभियान जारी है. 

हॉस्पिटल को भेजी गई धमकी के मेल की कॉपी

हॉस्पिटल को भेजी गई धमकी के मेल की कॉपी

4 दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट को मिली थी धमकी

हाल ही में 22 जून को जयपुर एयरपोर्ट को भी ऐसी ही धमकी दी गई थी. एयरपोर्ट टर्मिनल के चप्पे-चप्पे की जांच की गई, लेकिन यहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. किसी व्यक्ति को मैसेज कर यह धमकी दी गई थी. इसके बाद एयरपोर्ट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

कभी स्कूल तो कभी स्टेडियम, जारी है धमकी का सिलसिला

वहीं, 16 जून को जयपुर के तीन स्कूलों  द मेयो, जय श्री पैरीवाल और द पैलेस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. सूचना पर जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वाड की टीम के साथ एक घंटे तक स्कूल में सघन चेकिंग की गई, लेक‍िन पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इससे पहले जयपुर में SMS स्‍टेड‍ियम और कई स्‍कूलों को धमकी भरा मेल आया था. वो सभी मेल भी झूठे न‍िकले थे. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को 5 बार सभी धमकियां झूठी निकलीं.  

यह भी पढ़ेंः एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जयपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close