विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2024

Jaipur Theft CCTV: जयपुर के मोबाइल शोरूम से 1.5 करोड़ के iPhone चोरी, सुबह 3:30 बजे दिया वारदात को अंजाम

चोरों ने 10 मिनट में शटर का ताला तोड़ दिया. इसके बाद वे दुकान के अंदर दाखिल हुए और एप्पल के मोबाइल, टेबलेट और लैपटॉप को कट्टे में भरने लगे. सारा सामना चोरी करने के बाद वे वहां से फरार हो गए.

Jaipur Theft CCTV: जयपुर के मोबाइल शोरूम से 1.5 करोड़ के iPhone चोरी, सुबह 3:30 बजे दिया वारदात को अंजाम
जयपुर में चोरी का सीसीटीवी फुटेज.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक मोबाइल शोरूम से करीब 1.5 करोड़ रुपये के iPhone चोरी हो गए. इस वारदात को 3 चोरों ने मिलकर सुबह 3:30 बजे अंजाम दिया. सबसे पहले उन्होंने सेठी बार बी क्यू रेस्टोरेंट के पास वाली मोबाइल दुकान का सरिया लगाकर ताला तोड़ा. इसके बाद उन्होंने आधा शटर उठाया और दो लोग दुकान के अंदर दाखिल हो गए. चोरों के कंधे पर एक बैग था, जिसमें से उन्होंने एक बड़ा कट्टा निकाला और फिर एप्पल कंपनी के iPhone, Macbook और iPad उसमें भरने लगे. इस दौरान तीसरा चोर बाइक पर बाहर की इंतजार करता रहा. चोरी के बाद तीनों बेहद आराम से फरार हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

एप्पल कंपनी के 200 प्रोडक्ट्स चोरी

पंचवटी सर्किल के पास हॉटस्पॉट नाम की मोबाइल शॉप पर हुई चोरी की यह पूरी वारदात मोबाइल शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दुकान के मालिक रविन्द्र सिंह ने बताया है कि चोरों ने सिर्फ एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स चुराए हैं. दूसरे किसी ब्रांड के फोन को उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया है. करीब 200 पीस चोरी हुए हैं. एक नाइट फूड डिलीवरी ब्वॉय सुबह साढ़े 4 बजे सेठी बार-बे-क्यू पर लौटा था, जिसने दुकान का शटर उठा देखा तो हमें फोन करके जानकारी दी. जब मैं दुकान पहुंचा तो करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपये के एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स गायब थे. 

Jaipur CCTV

20 मिनट में चोरी करके हुए फरार

सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड है. मगर, चोरों ने चेहरा ढक रखा है. कुछ ही मिनटों में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है और फिर वे बड़ी आसानी से वहां से निकल गए हैं. इस चोरी की सूचना हमने थाना जवाहर नगर पुलिस को दे दी है. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस की एक टीम चोरों का पता लगाने में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही जिस बाइक पर चोर आए थे, उसके नंबर को ढूंढा जा रहा है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके. सीसीटीवी देखकर ऐसा लग रहा है कि चोरों ने पहले इस दुकान की रैकी की थी. बहरहाल, पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है. इसीलिए मात्र 20 मिनट में वे चोरी करके फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:- 'वसुंधरा खुद का नाम पढ़ कर पर्ची खा जातीं, बाद में कौन क्या करता', भजनलाल के CM बनने पर बोले बेनीवाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close