Jaipur Fire Accident: जयपुर में भांकरोटा में हादसे पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बयान आया है. भजनलाल सरकार में मंत्री ने कहा, हमारे क्रिटिकल बर्न वार्ड में करीब 5 बेड बचे हैं. हमने 40 बेड का एक और वार्ड तैयार कर लिया है. पुलिस और प्रशासन की टीम वहां सक्रिय है. जानकारी के मुताबिक जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे पेट्रोल पंप के पास एक केमिकल से भरा टैंकर वहां खड़े वाहनों से टकरा गया. जिसके बाद एक आग का गोला बना और करीब 40 से ज़्यादा गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं. भीषण आग में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 23 से 24 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ICU में चल रहा है.
एलपीजी कंटेनर में हुआ बड़ा विस्फोट- स्वास्थ्य मंत्री
कैबिनेट मंत्री खींवसर ने घायलों के लिए इलाज की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने पुख्ता इंतजाम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि घायलों को एसएमएस अस्पताल लाने के लिए ट्रैफिक कॉरिडोर पूरी तरह से खोल दिया गया है. पुलिस और प्रशासन के अनुसार, अधिकतम लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं. एलपीजी कंटेनर में विस्फोट बहुत बड़ा था। हमें नहीं पता है कि पेट्रोल पंप में आग लगी या नहीं.
हादसे पर सीएम का बयान
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा भी घायलों से मिलने के लिए SMS अस्पताल पहुंचे थे. सीएम भजनलाल ने एक्स पर लिखा, 'जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही SMS अस्पताल जाकर डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन का बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं."
यह भी पढ़ेंः 40 गाड़ियों में आगजनी के बाद जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात बंद, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी