विज्ञापन

Jaipur Audi Accident: पूर्व मंत्री को मिलेगी बेटे के गुनाहों की सजा? जयपुर हादसे में राजकुमार शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Rajkumar Sharma son car incident: पुलिस मामले में जांच कर रही है कि गाड़ी कौन चला रहा था. संभावना है कि मंत्री को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

Jaipur Audi Accident: पूर्व मंत्री को मिलेगी बेटे के गुनाहों की सजा? जयपुर हादसे में राजकुमार शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा

Jaipur former minister son audi car incident: जयपुर में ऑडी एक्सीडेंट मामले में पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के लिए भी मुश्किल बढ़ सकती हैं. नियमानुसार, अगर मंत्री पुत्र नाबालिग पाया जाता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत परिजनों को 3 साल तक की सजा का प्रावधान है. हालांकि इस मामले में तहकीकात पूरी होना बकी है. प्रतापनगर थाना इलाके में 21 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने दो गाड़ियों को टक्कर मारी थी. घटना में एक स्विफ्ट गाड़ी में बैठे दो लोगों को चोट आई. जबकि ऑ़डी पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का बेटा युवराज शर्मा चला रहा था. घटना के बाद जब पीड़ित पुलकित ने ऑडी गाड़ी के ड्राइवर से बात की तो उसने खुद को एमएलए का बेटा बताया.

पीड़ित पुलकित ने बताया कि वह अपनी दोस्त सुरभि के साथ उसके भाई के इलाज के लिए ब्लड लेकर जा रहा था. इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक ऑडी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी. इसमें उनकी गाड़ी पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

क्या है मोटल व्हीकल एक्ट का प्रावधान? 

मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199(A) के मुताबिक नाबालिग बच्चे द्वारा हुई दुर्घटना की जिम्मेदारी वाहन मालिक और उसके परिजनों की होती है. इस मामले में दोषी पाए जाने पर परिजनों को तीन साल तक की जेल और 25 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है. हालांकि, यदि परिजन और वाहन मालिक ये साबित कर दे कि अपराध उनकी जानकारी के बिना हुआ है. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि गाड़ी कौन चला रहा था. यदि गाड़ी नाबालिग बालक चला रहा था तो ऐसे में मंत्री को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

हादसे के बाद खुल गए गाड़ी के सभी एयरबैग 

ऑडी को ट्रैफिक थाने में जब्त किया गया है. गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. एक्सीडेंट की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी के सारे एयरबैग खुल गए थे. थानाधिकारी रमेश पारीक ने बताया कि हमने पीड़ित से बात की है, वे आएंगे तभी घटनास्थल पर जाकर सीन क्रिएशन करके जांच आगे बढ़ाई जाएगी. मामले में सभी पक्षों के बयान होंगे.

चश्मदीद बोला- ड्राइवर बहस कर रहा था 

घटना स्थल पर मौजूद सत्यनारायण ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चा इसी वक्त इस जगह से जाते हैं. मैं पास में ही बैंक में काम करता हूं. किसी ने मुझे बताया कि एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक स्विफ्ट गाड़ी भी थी. मेरे पास भी स्विफ्ट ही है. मैं घबराहट में भाग कर आया. तब तक यहां गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी. ऑडी वाला लड़का छोटी उम्र का ही लग रहा था. वो बार बार जिनके लगी थी उनसे कह रहा था, नई गाड़ी दिला दूंगा और उनसे बहस कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः "मेरे बेटे ने किसी को नहीं धमकाया", जयपुर हादसे में पूर्व मंत्री का बयान, पुत्र की ऑडी ने मारी थी टक्कर


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close