विज्ञापन

गोविंद देवजी मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था, अब रविवार-एकादशी पर होंगे ‘चलते-चलते दर्शन’

राजस्थान में जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था शुरू की गई है. जहां अब रविवार, एकादशी, कार्तिक माह और प्रमुख त्योहारों पर ‘चलते-चलते दर्शन’ की सुविधा मिलेगी. 

गोविंद देवजी मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था, अब रविवार-एकादशी पर होंगे ‘चलते-चलते दर्शन’
गोविंद देवजी मंदिर जयपुर.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन प्रक्रिया को और आसान करने के लिए नया नियम लागू किया गया है. अब हर रविवार, एकादशी, कार्तिक माह के खास दिन और प्रमुख त्योहारों पर भक्त ‘चलते-चलते दर्शन' कर सकेंगे.

यह व्यवस्था खाटू श्यामजी, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी जैसे मंदिरों की तर्ज पर शुरू की गई है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने और सभी को सुगम दर्शन कराने के लिए यह कदम उठाया गया है.

पुलिस कमिश्नर ने शुरू की नई व्यवस्था

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने इस नई व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए सुगम दर्शन पोस्टर जारी किया. उन्होंने बताया कि महीने में करीब 6 दिन ऐसे होते हैं जब मंदिर में भक्तों की भीड़ सामान्य से कहीं ज्यादा होती है. इन दिनों में व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए यह बदलाव जरूरी था. नई व्यवस्था से दर्शन प्रक्रिया को तेज और व्यवस्थित किया जाएगा.

यह होगी दर्शन की नई प्रक्रिया

नए नियमों के तहत भक्त लगातार चलते हुए भगवान गोविंद देवजी के दर्शन करेंगे. रुककर दर्शन करने या ज्यादा देर ठहरने की अनुमति नहीं होगी. खास दिनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे. दर्शन का समय पहले जैसा ही रहेगा लेकिन प्रक्रिया को और अनुशासित बनाया जाएगा ताकि सभी भक्तों को बिना धक्का-मुक्की के दर्शन मिल सकें.

श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील

मंदिर प्रशासन और पुलिस ने भक्तों से इस नई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है. उनका कहना है कि यह बदलाव भक्तों की सुविधा, सुरक्षा और समय की बचत के लिए किया गया है.

गोविंद देवजी मंदिर में खासकर एकादशी, जन्माष्टमी, पूर्णिमा और कार्तिक माह में देशभर से हजारों श्रद्धालु आते हैं. पहले भीड़ के कारण अव्यवस्था और देरी की शिकायतें मिलती थीं. अब यह नई व्यवस्था भक्तों को सुगम और सुरक्षित दर्शन का अनुभव देगी.

जानें क्यों खास है गोविंद देवजी मंदिर

जयपुर का यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है और राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है. नई व्यवस्था से मंदिर का प्रबंधन और भी बेहतर होगा जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति के साथ सुगम दर्शन का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के महात्मा गांधी स्कूलों में बिना लॉटरी होंगे एडमिशन, राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close