विज्ञापन

मेयर मुनेश गुर्जर का निलंबन फिर टला, नोटिस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा क्यों हो गए नाराज

मुनेश गुर्जर एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को एक बार फिर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं स्वायत्त शासन विभाग ने एक बार फिर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है.

मेयर मुनेश गुर्जर का निलंबन फिर टला, नोटिस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा क्यों हो गए नाराज
मुनेश गुर्जर का निलंबन टला

Mayer Munesh Gurjar: जयपुर हेरिटेज नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामले में ACB की कार्रवाई के बाद मेयर मुनेश गुर्जर पर चारों तरफ से शिकंजा कसा जा रहा है. स्वायत्त शासन विभाग ने 11 सितंबर 2024 को एक नोटिस जारी किया गया था. जिसके लिए मुनेश गुर्जर को तीन दिन में जवाब देने का समय दिया गया था. वहीं मुनेश गुर्जर के निलंबन को लेकर 18 सितंबर को फैसला किया जाना था. लेकिन स्वायत्त शासन विभाग ने मेयर मुनेश गुर्जर को एक बार फिर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. अब मुनेश गुर्जर का निलंबन फिर से तीन दिन के लिए टल गया है. लेकिन स्वायत्त शासन विभाग की नोटिस से UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा नाराज हो गए हैं.

बता दें मुनेश गुर्जर एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को एक बार फिर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वह हाईकोर्ट की शरण में जाकर अपना  बचाव करने की कोशिश कर रही हैं. मुनेश गुर्जर ने कहा कि यह 'कार्रवाई राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित है'. अब आने वाले दिनों में इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होगी. हालांकि ACB द्वारा 19 सितंबर को चार्जशीट पेश करने वाली है. इस दौरान मुनेश को कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.

झाबर सिंह खर्रा क्यों हुए नाराज

स्वायत्त शासन विभाग की तीन दिन की दोबारा नोटिस देने की वजह से मुनेश गुर्जर का निलंबन तीन दिन फिर टल गया है. ऐसे में  UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने DLB के अधिकारियों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है. UDH मंत्री ने अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें पहले निलंबन की पूरी प्रक्रिया से अवगत क्यों नहीं कराया गया. 

गौरतलब है कि मंत्री ने उन्हें गुर्जर का निलंबन जल्द करने को लेकर बयान दिया था. माना जा रहा था कि पाली दौरे से लौटने के बाद सचिवालय में निलंबन की फ़ाइल पर मंत्री साइन कर देंगे. लेकिन मंत्री की टेबल पर फ़ाइल के नहीं पहुंचने से मंत्री ने नाराज़गी ज़ाहिर की है.

अंतिम नोटिस देना जरूरी

दरअसल, नगरपालिका अधिनियम के तहत मेयर को सुनवाई का अंतिम नोटिस देना जरूरी है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार के स्तर पर अभियोजन स्वीकृति जारी होने के बाद  मुनेश गुर्जर को पद से निलंबित करने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर महापौर ने भी एक दिन पहले हाईकोर्ट में एसीबी FIR को चुनौती दी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 34 हजार परिवार को 2 अक्तूबर को मिलेगा मुफ्त जमीन का पट्टा- मदन दिलावर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
आवारा जानवरों को चारा खिलाना एक परिवार को पड़ा महंगा, समाज ने किया हुक्का पानी बंद
मेयर मुनेश गुर्जर का निलंबन फिर टला, नोटिस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा क्यों हो गए नाराज
Jodhpur Crime: Youth murdered in broad daylight in Jodhpur, came from jail only Two Month ago
Next Article
जोधपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, दो महीने पहले जेल से बाहर आया था, जांच जारी
Close