विज्ञापन

Rajasthan: सोना हुआ महंगा तो जयपुर के जौहरी हुए परेशान, ये है वजह

सोने का भाव लगभग 90,000 रुपया प्रति 10 ग्राम के आस-पास बना हुआ है. लेकिन सोना महंगा होने से गहने-जेवरों के कारोबार पर असर हो रहा है.

Rajasthan: सोना हुआ महंगा तो जयपुर के जौहरी हुए परेशान, ये है वजह
सोना महंगा होने से ग्राहक सोच-समझकर खरीदारी कर रहे हैं (Credit-ANI)

Gold price: भारत में पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल आया हुआ है. सोने की कीमत बढ़ कर 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चली गई है. हालांकि कीमतों में मामूली गिरावट आई है, लेकिन इसके बाद भी 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 90,000 रुपया प्रति 10 ग्राम के आस-पास बना हुआ है. लेकिन सोने की कीमतों के ऊपर जाने का सोना और गहने-जेवरों के कारोबार पर असर हो रहा है. राजस्थान के जेवरों का गढ़ होने की वजह से यहां अच्छा-खासा प्रभाव हो रहा है. अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सोने के महंगा होने से लोगों ने खरीदारी कम कर दी है.

सोने की कीमतों में आई मौजूदा वृद्धि की वजह अंतरराष्ट्रीय राजनीति में छाई अनिश्चितता को बताया जा रहा है. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की व्यापारिक नीतियों, रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व के संकट की वजह से लोग सोने में निवेश करने को सुरक्षित मानते हुए ज़्यादा सोना खरीद रहे हैं जिससे इसकी कीमत बढ़ गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: ANI

सोने की मांग में आ गई है कमी

रिपोर्ट में बताया गया है कि सोने के दाम में आई हलचल से जयपुर के जौहरियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. उनका कहना है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से मांग में बहुत कमी आ गई है. ग्राहक सोने की खरीदारी को टाल रहे हैं, या खरीद भी रहे हैं तो कम मात्रा में खरीद रहे हैं.  

ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष राजीव जैन ने अखबार से कहा,"बाजार में ग्राहक और कारोबारी दोनों स्थिति पर नज़र रखने की स्थिति में हैं. हर कोई अभी इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि सोने की कीमतों में जो उतार-चढ़ाव है वह कब स्थिर होता है."

दूसरी तरह से सोना खरीद रहे हैं लोग

जानकारों का कहना है कि ऐसे ग्राहक जिन्हें पारिवारिक वजह से या सामाजिक अनुष्ठानों की वजह से सोना खरीदने की जरूरत है वो भी दूसरे तरह से खरीदारी कर रहे हैं. वो या तो सोने की जगह कुछ दूसरे हल्के सामान खरीद रहे हैं, या कम खरीद रहे हैं.

राजीव जैन ने कहा,"पिछले कुछ वर्षों में सोने की कीमतें इतनी ऊंची चली गई हैं कि उसकी वजह से ग्राहकों ने खरीदारी क्षमता पहले से ही काफी कम हो गई है. इसे देखते हुए सोना व्यापारियों ने अपने डिजाइन में परिवर्तन किए और कम वजन वाले जेवर बनाने शुरू कर दिए. लेकिन अभी जो स्थिति है वह थोड़ी अलग लग रही है."

उन्होंने कहा कि अगर सोने की कीमतें जल्दी काम नहीं होती तो लोग 24 और 22 कैरेट का सोना खरीदने के बदले, 18 और 14 कैरेट का सोना और जेवर खरीदने के बारे में विचार करने लगेंगे.

ये भी पढ़ें-: Shitala Asthmi 2025: राजस्थान में इस जगह शीतला सप्तमी पर होता है शोक, एक दिन पहले ही तैयार होता है बासी खाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close