विज्ञापन

जयपुर में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर धमाका, झारखंड निवासी युवक की मौत; मैनेजर समेत 2 घायल

गैस सिलेंडर धमाके में फैक्ट्री में काम कर रहे झारखंड निवासी एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान मुन्ना राय के रूप में हुई है.

जयपुर में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर धमाका, झारखंड निवासी युवक की मौत; मैनेजर समेत 2 घायल
जयपुर में गैस प्लांट में बड़ा धमाका

Rajasthan News: जयपुर में शनिवार की शाम को एक गैस सिलेंडर फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है. जानकारी के अनुसार, प्लांट में सिलेंडर फट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. धमाका इतना तेज था कि गैस प्लांट की ऊपर की टीन शेड उड़ गईं और एक दीवार भी गिर गई. घटना की सूचना पर तुंरत पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. तुरंत गैस प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. 

झारखंड निवासी युवक की मौत

जानकारी के अनुसार, ये घटना विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार शाम करीब 8 बजे हुई. फैक्ट्री करणी विहार कॉलोनी रोड नंबर 17 विश्वकर्मा में स्थित है. गैस सिलेंडर धमाके में फैक्ट्री में काम कर रहे झारखंड निवासी एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान मुन्ना राय के रूप में हुई है.

मैनेजर समेत 2 घायल

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के अनुसार, खेतान हॉस्पिटल के पास मुरलीपुरा निवासी विनोद गुप्ता (45) मैनेजर और कर्मचारी शिबू उर्फ अनुवा पुत्र सलीम घायल हुए हैं. शिबू झारखंड के बोकारो जिला में नागटीटी गांव निवासी है. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दमकल की मदद से प्लांट में लगी आग को बुझाया गया. 

फैक्ट्री को बंद करने की मांग

गैस सिलेंडर के तेज धमाके की वजह से आसपास की कुछ दुकानों के शटर टूट गए हैं. यहीं नहीं कुछ घरों में दरारें भी आईं हैं. धमाके के बाद फैक्ट्री की सीमेंट की चादरें काफी दूर जाकर गिरी. फैक्ट्री के पास रहने वाले लोग फैक्ट्री को बंद कराने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे में हम कैसे रह पाएंगे. हमारे घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-

मां आंखों में डालती रही मिर्च, भाई-बहन ताबड़तोड़ बरसाते रहे डंडे; जोधपुर में युवक की बेरहमी से पिटाई

लड़की को लेकर शक, चाकूबाजी... भतीजे ने की चाचा की हत्या; चचेरे भाई को भी किया लहूलुहान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close