Amer Palace: राजधानी जयपुर का आमेर महल पर्यटन सीजन व शीतकालीन छुट्टियों के चलते हुए पर्यटकों से गुलजार हो रहा है.बड़ी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी राजस्थान के ऐतिहासिक आमेर किला, महल और संग्रहालय घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं इससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. 13 राज्यों से आये 300 दृष्टिबाधित पर्यटकों ने विश्व प्रसिद्ध आमेर महल का दौरा किया. राजस्थान की गौरवशाली विरासत को अनुभव के माध्यम से महसूस किया. महल के प्रांगण दीवारों की बनावट को पर्यटकों ने स्पर्श से समझा.
विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में समावेशी पर्यटन की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली. देश के विभिन्न 13 राज्यों से 300 दृष्टिबाधित पर्यटकों ने आज ऐतिहासिक आमेर महल का भ्रमण किया और राजस्थान की गौरवशाली विरासत को अनुभव के माध्यम से महसूस किया. इन दृष्टिहीन पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग और प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएँ की गई थीं.
भ्रमण के दौरान आमेर महल के वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने पर्यटकों को बारीकी से आमेर महल के इतिहास, स्थापत्य कला और राजसी परंपराओं से अवगत कराया. आमेर महल के प्रांगण के दीवारों की बनावट और ऐतिहासिक महत्व को पर्यटकों ने स्पर्श और विवरण के माध्यम से समझा.
सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अच्छा रहा अनुभव
अजमेर से आए हुए पर्यटक संदीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आमेर महल जैसी विश्व धरोहर को इस तरह महसूस करना उनके लिए एक अनोखा और भावनात्मक अनुभव रहा. उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से दृष्टिहीन लोगों को भी देश की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलता है.
आमेर महल देखने की नहीं मिली थी परमिशन
टीम लीडर पर्यटक संदीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए 300 से ज्यादा दृष्टिबाधित पर्यटकों को पहले आमेर महल देखने की परमिशन नहीं मिली थी. क्योंकि पर्यटन सीजन के चलते काफी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद बताई जा रही थी जिससे इन सभी को कोई दिक्कत ना हो. संदीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि उनको भी पूरा हक है सभी के साथ आमेर महल को देखने का इसलिए उन्होंने पर्यटन सीजन में ही आमेर महल देखने का फैसला किया.
आमेर महल के किस्से सुनकर पर्यटक हुए काफी रोमांचित
आमेर महल की खूबसूरती को वरिष्ठ पर्यटक गाइड महेश कुमार शर्मा ने पर्यटकों को अपने साथ ले जाकर एक-एक कलाकृति का बड़ी बारीकी से अवलोकन कराया जिससे पर्यटकों ने आमेर महल की खूबसूरती को मस्तिष्क के कैमरों में कैद किया. वही सैलानियों ने यहां की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की पर्यटकों ने कहा कि किले,महल और यहां की कला- संस्कृति काफी खूबसूरत है आमेर के इतिहास को जानकर भी पर्यटक काफी रोमांचित हो गए आमेर की पहाड़ियों पर चलने वाली हरियाली की आवाज सुनकर पर्यटक काफी रोमांचित नजर आए.
(जयपुर से रोहन शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- 'बीजेपी मंत्री और विधायकों का हिस्सा तय हो गया है' अरावली में हो रहे अवैध खनन पर बोले डोटासरा