विज्ञापन

दिल्ली में धमाके के बाद जयपुर में हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए सुरक्षा सख्ती के निर्देश

विस्फोट के बाद राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

दिल्ली में धमाके के बाद जयपुर में हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए सुरक्षा सख्ती के निर्देश

Jaipur News: दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद पिंक सिटी जयपुर में भी पुलिस एलर्ट पर है. जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. महत्वपूर्ण और सार्वजनिक स्थलों पर खास निगहबानी की जा रही है. पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी खुद भी ग्राउंड जीरो पर उतरे हुए हैं. कई जगहों पर फ्लैग मार्च भी किया गया है. राजधानी जयपुर के साथ ही राजस्थान के तमाम दूसरे शहरों में भी पुलिस इसी तरह से चेकिंग अभियान चला रही है.

विस्फोट के बाद राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अलर्ट मोड पर रहे और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

''बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) को भी सतर्क रखा जाए''

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात किया जाए तथा बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) को भी सतर्क रखा जाए. उन्होंने कहा कि सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त सतत निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाएं. शर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए और किसी भी तरह की भ्रामक या गलत सूचना पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम तत्काल कार्रवाई करे.

यह भी पढ़ें- जयपुर-जोधपुर और कोटा निगम का एकीकरण, पूनम ने संभाली कमान... खत्म हो गई महापौरों और पार्षद की ताकत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close