Jaipur Police News: राजस्थान में बढ़ते क्राइम की वजह से जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने क्राइम पर कड़ी चोट करने के लिए ऑपरेशन शिकंजा(Operation Sikanja) शुरू किया है. इसे साउथ जिले में DCP साउथ राजर्षि राज ने लॉन्च किया है. जिसके तहत पुलिस टीमों को संदिग्ध लोगों, अपराधियों, संदिग्ध जगहों और आदतन अपराधियों के खिलाफ खास निर्देश दिए गए हैं.
4 दिनों में तकरीबन 66 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचे
सोमवार को शुरू हुए इस कैंपेन के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. पुलिस टीम ने 500 से ज्यादा जगहों पर रेड मारी है, जिसमें 16 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया गया है. इसके अलावा, 110 से ज्यादा टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर ज़ब्त किए गए हैं. पुलिस की टीमों ने 4 दिनों में तकरीबन 66 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.
क्रिमिनल्स का पूरी तरह से सफाया हो इसलिए रखा शिकंजा नाम
ऑपरेशन शिकंजा के बारे में जानकारी देते हुए साउथ DCP राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से क्राइम (Crime) के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश मिले हैं, जिसके बाद एक खास प्लान बनाकर यह ऑपरेशन चलाया गया है. ऑपरेशन का नाम 'शिकंजा' इसलिए रखा गया ताकि क्रिमिनल्स का पूरी तरह से सफाया किया जा सके.
कई ऑर्गनाइज़्ड क्रिमिनल्स को किया काबू
साउथ DCP राजर्षि राज वर्मा ने आगे बताया कि इस कैंपेन के दौरान DST, साइबर सेल और साउथ डिस्ट्रिक्ट के पुलिस स्टेशन की टीमों ने जॉइंट एक्शन के तहत कार्रवाई की. जिसमें कई ऑर्गनाइज़्ड क्रिमिनल्स को काबू किया गया. इसमें 45 परमानेंट वारंट, वॉन्टेड क्रिमिनल्स और लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ा गया.
5 एफआईआर की गई दर्ज
इसके अलावा हथियारबंद अपराधियों के खिलाफ जयपुर दक्षिण के शिप्रा पथ, महेश नगर, मुहाना, श्याम नगर और शिवदासपुरा थानों में 5 एफआईआर दर्ज की गई.
33 से ज़्यादा होटल भी शिकंजे में फंसे
क्राइम में इस्तेमाल किए गए 44 फोर-व्हीलर और 66 टू-व्हीलर भी जब्त किए गए. सर्च के दौरान पुलिस ने कई होटलों को भी नोटिस जारी किए. इन होटलों में कई सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स का पालन नहीं किया जा रहा था. वहां ठहरने वाले लोगों से ID न लेना, संदिग्धों को होटल में ठहराना, होटल में लगे CCTV कैमरे खराब होना, होटल रजिस्टर मेंटेन न किया जाना वगैरह कई गड़बड़ियां मिलीं. इसके लिए 33 से ज़्यादा होटल संचालकों को नोटिस दिए गए. इसके अलावा पुलिस ने एक संचालक को भी गिरफ्तार किया जो नियमों से हटकर किराए की गाड़ी चला रहा था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: भाजपा सांसद राव राजेंद्र सिंह को राजस्थान हाईकोर्ट ने किया तलब, जानें क्या रही वजह