
Procession in support of Naresh Meena: जयपुर की सड़कों पर नरेश मीणा के समर्थकों ने गुरुवार (25 सितंबर) रात सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला. नरेश मीणा पिछले 14 दिन से अनशन पर हैं. उनकी मांग है कि झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों को न्याय मिले. इसी मांग को मनवाने के लिए नरेश मीणा आमरण अनशन पर हैं. उन्हें समर्थन देने के लिए बेटा अनिरुद्ध मीणा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा समेत कई लोगों ने जुलूस निकाला. जयपुर के त्रिवेणी नगर चौराहा से लेकर गुर्जर की थड़ी तक सर्व समाज के लोग भारी तादाद में शामिल हुए.
समर्थकों ने की दोषियों को सजा दिलाने की मांग
नरेश मीणा के समर्थकों ने कहा कि पीपलोदी हादसा सिस्टम की अनदेखी का नतीजा है. उनका कहना है, "बच्चों के परिवारों को उचित मुआवजा, दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. प्रदेश के सभी स्कूलों के निर्माण और सुरक्षा मानकों की जांच की मांग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए."

पीड़ित परिवारों के मुआवजे के लिए अनशन पर हैं नरेश मीणा
नरेश मीणा की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. इस मांग को लेकर मौन व्रत शुरू कर दिया था. कुछ दिन बाद उनकी तबियत खराब हुई तो उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस से निलंबित 6 नेताओं का वनवास हुआ पूरा, पार्टी में एंट्री..., अब चढ़ेगा सियासी पारा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.