विज्ञापन

Rajasthan: ब्रेन डेड के बाद 19 साल के रोहित ने तीन ज़िंदगियों को दी नई उम्मीद, लीवर-किडनी किए गए दान

Jaipur News: 23 अगस्त को राजावास (चौमूं) के पास हुए हादसे में 19 वर्षीय छात्र रोहित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मरीज को डेड घोषित कर दिया.

Rajasthan: ब्रेन डेड के बाद 19 साल के रोहित ने तीन ज़िंदगियों को दी नई उम्मीद, लीवर-किडनी किए गए दान

Jaipur SMS Hospital Organ Transplant: राजधानी जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल (SMS) में भावुक कर देने वाला उदाहरण दिखा. 23 अगस्त को राजावास के पास हुए हादसे में गोविंदगढ़ का रहने वाला 19 वर्षीय छात्र रोहित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था. सिर पर आई चोटों के कारण लगातार इलाज के बाद भी डॉक्टरों ने 27 अगस्त को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया. दुख की इस घड़ी में रोहित के परिजनों ने अंगदान का बड़ा फैसला लिया. इसके बाद रोहित की दोनों किडनी और एक लिवर तीन मरीजों को नई जिंदगी देने के लिए आगे बढ़े.

मेडिकल टीम ने किया सफल ऑपरेशन

SMS मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की टीम के द्वारा यह अंग प्रत्यारोपण किया गया. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, नोडल ऑफिसर डॉ. मनीष अग्रवाल, हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल, डॉ. चित्रा सिंह (ऑप्टिमाइजेशन प्रभारी) और कोऑर्डिनेटर प्रभारी रामप्रसाद की अहम भूमिका रही. मेडिकल टीम के सदस्य रामरतन खनगवाल, अबरार अहमद, ताराचंद, लीलम मीना और उवर्शी का भी योगदान रहा.

पूर्व विधायक भी पहुंचे हॉस्पिटल

घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा भी SMS अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी. शर्मा ने कहा कि जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई मृत्यु है, लेकिन मृत्यु के बाद भी किसी का जीवन बढ़ सकता है. रोहित का अंगदान समाज के लिए प्रेरणा बनेगा.  

यह भी पढ़ेंः पत्नी के काले रंग की वजह से एसिड डालकर जिंदा जलाया, हत्यारे पति को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close