विज्ञापन

Jaipur: रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से मरीज की जान को था खतरा, SMS हॉस्पिटल में 8 घंटे चला ऑपरेशन

Rajasthan: जयपुर निवासी 30 वर्षीय लवीना की रीढ़ की हड्डी में फैले ट्यूमर को 8 घंटे चले ऑपरेशन के बाद निकाला गया. इस दौरान सिर से लेकर आधे धड़ तक एक हिस्से में रीढ़ की हड्डी को पीछे से काटा गया.

Jaipur: रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से मरीज की जान को था खतरा, SMS हॉस्पिटल में 8 घंटे चला ऑपरेशन
SMS Hospital

SMS Hospital News: जयपुर के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मरीज के शरीर से सबसे लंबा स्पाइन ट्यूमर निकाला है. जयपुर निवासी 30 वर्षीय लवीना की रीढ़ की हड्डी में फैले ट्यूमर को 8 घंटे चले ऑपरेशन के बाद निकाला गया. इस दौरान सिर से लेकर आधे धड़ तक एक हिस्से में रीढ़ की हड्डी को पीछे से काटा गया. ट्यूमर निकालने के बाद उसे वापस जोड़ दिया गया.

6 साल से लवीना दर्द से  थी परेशान

लवीना 6 साल से गर्दन और कंधे के दर्द से परेशान थी. वह दवाइयां लेती थी. लेकिन धीरे-धीरे परेशानी बढ़ती गई. 2024 में दूसरे बच्चे के जन्म के बाद उसके पैर भी कमजोर हो गए. एमआरआई में पता चला कि ब्रेन स्टेम से कमर के निचले हिस्से तक की नस में ट्यूमर है. इसका इलाज सर्जरी से ही संभव था. लेकिन लकवा होने का खतरा था.मरीज और परिजन एम्स दिल्ली से लौट आए थे. एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने भरोसा दिया. डॉ. अचल शर्मा और डॉ. गौरव जैन ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया.

फ्री  में हुआ इलाज

इस ऑपरेशन के लिए निजी अस्पतालों ने मरीज से 8 से 10 लाख रुपए की डिमांड की थी. लेकिन एसएमएस अस्पताल में यह इलाज निःशुल्क हुआ. इस ऑपरेशन में  डॉ मधुर, डॉ हर्षिल, डॉ सागर, डॉ शोभा पुरोहित और डॉ नीलू शर्मा ने इस ऑपरेशन में अपनी अहम भूमिका निभाई.

डॉ गौरव जैन ने बताया कि दुनिया के किसी भी सरकारी अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के इतने लंबे हिस्से का ऑपरेशन पहली बार हुआ है. अस्पताल ने भी इसे मेडिकल जर्नल में प्रकाशित होने के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: नारकोटिक्स ब्यूरो की कस्टडी में आरोपी की मौत, परिजन का आरोप- "80 लाख रुपए की रिश्वत नहीं दी तो अधिकारियों ने कर दी हत्या"

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close