
CM visit in Jaipur: वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान को लेकर इस समय पूरे राजस्थान में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. बदहाल हो रही नदियों और उनके जल स्रोतों की सफाई को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा आज यानी शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान की स्वर्ण नगरी के नाम से मशहूर जैसलमेर के दौरे पर रहेंगे.
गड़ीसर झील पर पूजा अर्चना करेंगे, फिर कल मखमली टीलों पर करेंगे योग
दो दिवसीय दौरे पर सीएम शर्मा विशेष विमान से आज ( शुक्रवार) शाम 6.30 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे ऐतिहासिक गड़सीसर सरोवर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसमें वे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना और आरती करेंगे. जिसके बाद कल वे जैसलमेर में मखमली टीलों पर योग करेंगे.
43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग का संदेश देंगे सीएम
इस कार्यक्रम के बाद सीएम भजनलाल शर्मा सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे. जिसके बाद वह रात्रि विश्राम कर अगले दिन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हेलिकॉप्टर से खूहडी जाएंगे. जहां मखमली धोरों पर योग करेंगे. गौरतलब है कि इस वक्त भले राजस्थान के अधिकतर जिलों में मानसून की फुहारें बरस रही हो, लेकिन वही प्रदेश के पश्चिमी इलाके जैसलमेर में 43.1 डिग्री सेल्सियस में सूरज की तपिश लगातार झेल रहा. इसी तपन में सीएम जनता को योगाग्भ्यास कर स्वस्थ रहने का मंत्र देंगे. इसका अलावा योग को पर्यटन स्थलों से जोड़कर टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएंगी.
40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है खुहड़ी
खूहडी रेत के टीले जैसलमेर के बाहरी इलाके में स्थित हैं, जो मुख्य शहर से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित हैं. खूहडी एक छोटा और सुंदर गांव है जिसकी आबादी बहुत कम है और फिर भी इसकी अपनी एक राजसी सुंदरता है. यह अपनी रेगिस्तानी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, यहां आप पारंपरिक जीवनशैली और राजस्थानी लोककथाओं का बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं. राजपूतों की भूमि में, बिखरे हुए मिट्टी के घर और स्थानीय लोगों का सादगीपूर्ण जीवन आपको मूल राजस्थान की सबसे अच्छी झलक देगा.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.