विज्ञापन
Story ProgressBack

सर्दी की छुट्टी में बच्चों को नवोदय की परीक्षा दिलवाना भूल गए गुरु जी, आक्रोशित परिजनों ने स्कूल पर जड़ा ताला

नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने पर जैसलमेर जिले के मोहनगढ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में आज शनिवार को ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी कर विद्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Read Time: 3 mins
सर्दी की छुट्टी में बच्चों को नवोदय की परीक्षा दिलवाना भूल गए गुरु जी, आक्रोशित परिजनों ने स्कूल पर जड़ा ताला
स्कूल के गेट पर विद्यार्थियों और परिजनों ने जड़ा ताला

Jaisalmer News: नवोदय विद्यालय में पढ़ना हर बच्चे का सपना होता है लेकिन अगर उससे वह मौका चला जाय तो उसे आजीवन पछताना पड़ता है. ऐसा ही कुछ मामला जैसलमेर जिले में हुआ है लेकिन यहां लापरवाही स्कूल के शिक्षकों ने की है, वहीं नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने पर विद्यालय पर बच्चों और ग्रामिणों ने ताला जड़ दिया. जिले के मोहनगढ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में आज शनिवार को ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी कर विद्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. रामपुरा सरकारी स्कूल पर ग्रामीणों के बाहर विरोध के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय की लापरवाही की वजह से जवाहर नवोदय की भर्ती परीक्षा में स्कूल के 14 बच्चे वंचित रह गए.

बच्चों को समय पर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र नहीं मिले जिससे वे परीक्षा नहीं दे पाए और उनका भविष्य खराब किया. इस मामले की जानकारी मोहनगढ़ थाना पुलिस को दी गई जिस पर मोहनगढ़ थाना पुलिस ने स्कूल प्रशासन व ग्रामीणों के बीच समझाइश करवाकर स्कूल का ताला खोला.

14 बच्चे परीक्षा से रहा गए वंचित

ग्रामीणों ने बताया कि रामपुरा स्कूल में 14 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन किया गया था. जिसकी प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी 2024 को हो गई थी, लेकिन स्कूल के टीचरों द्वारा जानकारी नहीं देने के कारण 14 बच्चे परीक्षा से वंचित रह गए इसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल का तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

कलेक्टर से करेंगे शिकायत

तालाबंदी करीब दो घण्टे कर कर टीचरों के खिलाफ नारेबाजी की गई. जिसकी जानकारी मोहनगढ पुलिस को मिलने के बाद मोहनगढ पुलिस रामपुरा स्कूल पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइस करने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल के ताले खोलकर बच्चों व टीचरों को अंदर जाने दिया गया, हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वे इस मामले की कलेक्टर को शिकायत करेंगे.

शर्दियों की छुट्टी में हो गया झोल

स्कूल की प्रधानचार्य रेणू थानवी ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों से पहले सभी बच्चो को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा को लेकर बताया गया था. उसके बाद राज्य सरकार की ओर 16 जनवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक शर्दियों की छुट्टियां चल रही थी. 

बच्चों के परिजनों को नहीं दी जानकारी

उसके बाद 18 जनवरी को स्कूल खुली थी, जिसमे घरेलू कार्य होने के कारण एक दिन का अवकाश लिया था. जिसके कारण बच्चो व परिजनों को इसकी जानकारी नही दी गई थी. जिसके कारण 14 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह गए थे.

यह भी पढ़ें- नवोदय स्कूल में 10वीं के छात्र की मौत, 8 लाख मुआवजा और इन मांगों की मंजूरी पर 60 घंटे से चल रहा धरना खत्म

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan: भजनलाल सरकार में कम हुए गोलीबारी के मामले, IPS दिनेश एमएन ने डेटा शेयर कर राजस्थान पुलिस को दी बधाई
सर्दी की छुट्टी में बच्चों को नवोदय की परीक्षा दिलवाना भूल गए गुरु जी, आक्रोशित परिजनों ने स्कूल पर जड़ा ताला
ICC-T20 WC: Suryakumar yadav catch that made India world champion, watch video
Next Article
ICC-T20 WC: सूर्यकुमार का वो हैरतअंगेज कैच जिसने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, देखें वीडियो
Close
;