विज्ञापन

Rajasthan: खेत से अचानक पानी बंद होने को माल‍िक ने बताया चमत्‍कार, प्रशासन बोला-कभी भी हो सकता है व‍िस्‍फोट; अलर्ट 

Jaisalmer:  जैसलमेर में क‍िसान के खेत से अचानक न‍िकलने वाला पानी रव‍िवार देर रात बंद हो गया. खेत मालिक इसे चमत्‍कार मान रहा है. ज‍िला प्रशासन ने जमीन धंसने और व‍िस्फोट की संभावना जताई है. 

Rajasthan: खेत से अचानक पानी बंद होने को माल‍िक ने बताया चमत्‍कार, प्रशासन बोला-कभी भी हो सकता है व‍िस्‍फोट; अलर्ट 

Jaisalmer: जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शन‍िवार को ट्यूबवेल की बोर‍िंग के दौरान अचानक पानी फूट गया. पानी फव्वारे की तरह बाहर न‍िकलने लगा. रव‍िवार रात अचानक पानी बंद भी हो गया, इससे ग्रामीण और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. खेत का माल‍िक व‍िक्रम स‍िंह की मां रव‍िवार रात घर में कुल देवी की दर्शन की. उनसे प्रार्थना कर‍ते हुए कहा क‍ि मैंने बच्चों को जन्‍म द‍िया. अब तुम इनकी रक्षा करो. उन्होंने अड़ास माता से पानी रुकने के ल‍िए प्रार्थना की. खेत माल‍िक का दावा है क‍ि मां से प्रार्थना करते ही पानी रुक गया. 

जमीन में समा गई 50 टन की मशीन  

मोहनगढ़ उप-तहसील के 27BD के जोरा माइनर पर ट्यूबवेल खोदते समय जमीन से पानी और गैस रिसाव की घटना हुई थी. रव‍िवार ( 29 दिसंबर) को रात 10 बजे के आस पास अपने आप ही पानी न‍िकलना बंद हो गया. पानी न‍िकलने की वजह से 50 टन की ट्यूबवेल खोदने वाली मशीन पूरी तरह से जमीन में समा गई. उसकी हाईट 50 फीट के आसपास है.

जमीन से न‍िकलने वाला पानी अचानक बंद हो गया.

जमीन से न‍िकलने वाला पानी अचानक बंद हो गया.

 जमीन धंसने और व‍िस्‍फोट की संभावना  

उप तहसीलदार लल‍ित चारण ने कहा क‍ि इस जगह वापस कभी भी रिसाव दोबारा शुरू हो सकता है, जिसमें से हानिकारक तत्व जैसे जहरीली गैस आदि का रिसाव हो सकता है. जमीन धंसने और विस्फोट होने की संभावना बनी हुई है.  इस क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व की धारा 144) लगा दी गई है. इस ट्यूबवेल के 500 मीटर के क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी है.  खेत के काश्तकार को भी जाने से रोक द‍िया गया है. उन्होंने कहा क‍ि  जब तक विशेषज्ञों की राय न आए, तब तक इस ट्यूबवेल में फंसे उपकरणों को बाहर निकालने की कोशिश न करें. 

खेत से अचानक पानी न‍िकलता देख डरे ग्रामीण 

खेत से अचानक पानी न‍िकलता देखकर ग्रामीण अचानक डर गए. ट्यूबवेल की बार‍िंग करने वाली मशीन पूरी तरह से जमीन में धंस गई. प्रेशर के साथ दो द‍िन तक पानी न‍िकलता रहा. आसपास के लोगों को पास जाने से रोक द‍िया गया. आशंका है क‍ि कभी भी व‍िस्फोट हो सकता है. जमीन धंसने की भी संभावना जताई है. 

मौके का न‍िरीक्षण करने पहुंची टीम.

मौके का न‍िरीक्षण करने पहुंची ओएनजीसी की टीम.

पुल‍िस और प्रशासन कर रही न‍िगरानी 

अत‍िर‍िक्‍त ज‍िला कलेक्‍टर पवन कुमार ने बताया क‍ि केयर्न एनर्जी कंपनी के व‍िशेषज्ञ अध‍िकार‍ियों ने न‍िरीक्षण क‍िया है. जल्द ही र‍िपोर्ट दी जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जमीन से पानी न‍िकलने वाले इलाके में प्रशासन और पुल‍िस न‍िगरानी कर रही है. भू-जल वैज्ञान‍िक डॉ. नारायणदास इणख‍िया के अनुसार जमीन से पानी बहुत स्‍पीड में न‍िकल रहा था. गैस के साथ न‍िकले पानी में च‍िकनी म‍िट्टी भी न‍िकली है. इस म‍िट्टी से फसल को नुकसान हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: ठगों ने CBI अफसर बनकर बुजुर्ग दंपति को फोन कर धमकाया और ठग लिए 1 करोड़ रुपये, गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close