विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2025

Rajasthan: घर से बिना बताए निकला युवक तेज रफ्तार ट्रेन से जा टकराया, हुई दर्दनाक मौत 

Rajasthan News: युवक घर से बिना बताए वह निकलकर बागरा रेल्वे ब्रिज के नीचे पहुंचकर वहां से गुजर रही रेल के पास पहुंच गया. इस दौरान ट्रेन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Rajasthan: घर से बिना बताए निकला युवक तेज रफ्तार ट्रेन से जा टकराया, हुई दर्दनाक मौत 
घटनास्थल की तस्वीर

Jalore Accident News: राजस्थान से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां जालोर जिले के बागरा गांव में रेल की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बागरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जीआरपीएफ जालोर को दी. इसके बाद शव को जालौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

ट्रेन की टक्कर से हुई मौत

बागरा पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक पुनमाराम ने बताया की रविवार की शाम चूरू जिले के बिंदासर निवासी सीताराम पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत मजदूरी करने के लिए सिरोही में मकान किराए पर लेकर रह रहा है. रविवार को घर से बिना बताए वह निकलकर बागरा रेल्वे ब्रिज के नीचे पहुंचकर वहां से गुजर रही रेल के पास पहुंच गया. इस दौरान ट्रेन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पारिवारिक कलह की आशंका

मृतक के पास से तलाशी लेने पर पर्स मिला है, उसमें 165 रुपये नकद और पास में एक मोबाइल मिला, जिस पर उनके परिजनों के साथ पुलिस से हुए बातचीत से पता चला कि पारिवारिक कलह की वजह से ऐसा कदम उठाया होगा.

पुलिस ने परिजन को दी सूचना

वैसे हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि सूचना मिलने के बाद देर शाम तक परिजन नहीं पहुंचे थे. पुलिस से परिजन सीताराम से बात करवाने की बात कह रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी ज्यादा स्थिति नाजुक होने की बात कहते हुए तत्काल जालौर हॉस्पिटल पहुंचने की बात कहीं.

रिपोर्ट- भरत राजपुरोहित

ये भी पढ़ें- आग की चपेट में राजस्थान के जंगल, माउंट आबू के बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग

Rajasthan: सरकारी स्कूल खेल सामग्री घोटाले का बड़ा मामला, शिक्षा मंत्री दिलावर बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close