विज्ञापन

Rajasthan Politics: जवाहर सिंह बेढ़म बोले- दलित नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं देते डोटासरा; किरोड़ी के सवाल पर कहा- नो कमेंट

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.

Rajasthan Politics: जवाहर सिंह बेढ़म बोले- दलित नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं देते डोटासरा; किरोड़ी के सवाल पर कहा- नो कमेंट
बूंदी में मीडिया से बात करते राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म.

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में चल बजट सत्र (Rajasthan Budget Session 2025)के बीच बुधवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बुधवार को बूंदी पहुंचे जवाहर सिंह बेढ़म ने सदन में विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का भी जवाब दिया. कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए जा रहे सदन में नहीं बोलने देने के आरोप पर जवाहर सिंह बेढ़म ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को सदन में बोलने नहीं दिए जाने के आरोप पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि जूली को सरकार नहीं खुद गोविंद सिंह डोटासरा नहीं बोलते नहीं देते.

टीकाराम जूली को बोलने नहीं देते डोटासराः बेढ़म

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि डोटासरा को जूली को बोलने देने का समय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को सदन में बोलने का फोबिया हो गया है. बोलना टीकाराम जूली को होता है लेकिन डोटासरा बीच में ही खड़े होकर बयान देने लगते हैं. इन्होंने एक दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. लेकिन उसे सदन में बोलने ही नहीं देते. 

मंत्री ने कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष डोटासरा को सलाह दी कि वह नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने दें. मंत्री ने डोटासरा पर अपने दल के नेता को ही कुत्सित करने का बड़ा आरोप लगाया है.

किरोड़ी मीणा के सवाल से बचते नजर आए मंत्री

विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के नहीं आने के सवाल पर मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि किरोड़ी लाल वरिष्ठ नेता है और वह सदन से छुट्टी लेकर अपने निजी कार्य से गए हुए हैं. इस पर मैं कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहता. उनको जो भी बात कहनी होती है वह सबके सामने खुलकर कहते हैं.

सूर्य नमस्कार करने में नुकसान क्याः जवाहर सिंह बेढ़म

सूर्य नमस्कार पर सवार उठाने वाले विपक्ष और अन्य लोगों पर निशाना साधते हुए कहा है कि सूर्य नमस्कार करने में नुकसान क्या है? सूर्य को भी भगवान कहते हैं और भगवान को नमस्कार करना जो गलत मानते है, मैं समझता हूं कि वह अपरिपक्वता है. मंत्री ने कहा कि सवाल उठाने वाले की कहीं ना कहीं बुद्धि विचलित हो चुकी है. उनको चाहिए कि वह भारतीय संस्कृति में जाकर देखें और जाने.

दिल्ली में भाजपा की बनने जा रही सरकारः मंत्री बेढ़म

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बुधवार दोपहर को बूंदी में आयोजित भगवान देवनारायण जयंती समारोह में शामिल होने आए थे. उन्होंने दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर भी बात की. बेढ़म ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में शानदार मतदान हुआ है. दिल्ली की जनता घरों से निकलकर मतदान कर रही है. केजरीवाल का कुशासन था. जिससे मुक्ति लेने का संकल्प दिल्ली की जनता ने ले लिया है. मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है. 

यह भी पढे़ं - Delhi Assembly Election 2025 Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसकी होगी जीत? AAP, BJP या कांग्रेस, Exit Poll में चौंकाने वाले संकेत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close