
JEE Main-2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2025 के दूसरे सेशन के परीक्षा आज (2 अप्रैल) से 9 अप्रैल तक आयोजित होगी. 15 विदेशी परीक्षा केंद्रों के साथ देश के 304 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा आयोजित हो रही है. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्रों एआई (AI) तकनीक से सीसीटीवी कैमरा की मदद से नजर रखी जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई है.
9 शिफ्टों में होगी परीक्षा
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न होगी, जिसमें 2, 3, 4, 7 एवं 8 अप्रैल को नौ शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा एवं 9 अप्रैल को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के सेंटर सिटी इंटीमेशन जारी कर दिए गए हैं, जिसमें स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा दिनांक एवं परीक्षा शहर का पता जारी किया जा चुका है.
16 लाख से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं
जारी की गई एडवांस सिटी इंटीमेशन में विद्यार्थी एवं उसके माता-पिता का नाम, जन्मदिनांक, कैटेगिरी, मीडियम की जानकारी भी जारी की गई है, जिसे विद्यार्थी पूर्ण रूप से जांच ले. इस वर्ष जेईई-मेन दूसरे सेशन के लिए 2 लाख 75 हजार नए यूनीक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इससे पूर्व जनवरी सेशन के लिए 13 लाख 78 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन कर चुके थे. इस तरह जेईई मेन के दोनों सेशन मिलाकर 16 लाख से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. जिसमें जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है, जो कि इतिहास में सर्वाधिक है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मेघगर्जन के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी