विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2024

JEE Main Session-2: जेईई मेन सेशन-2 एग्जाम कल, दो पालियों में होगी परीक्षा, करीब 15 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

जेईई मेन के आख़िरी सेशन में परीक्षा केन्द्र पर एन्ट्री के वक़्त सभी अभ्यर्थी अपने साथ वैलिड आईडी प्रूफ़ लेकर आएं. स्कूल, कॉलेज या किसी और शिक्षा केन्द्र की आईडी पर उन्हें एन्ट्री नहीं दी जाएगी.

JEE Main Session-2: जेईई मेन सेशन-2 एग्जाम कल, दो पालियों में होगी परीक्षा, करीब 15 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
प्रतीकात्मक तस्वीर

JEE Main Session-2 Exam: कल यानी 4 अप्रैल जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा शुरू हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित परीक्षा 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होगा. जेईई सेशन-एक की तरह ही दूसरे सेशन दूसरे सेशन में भी एडवाइज़री आख़िरी समय मे जारी की जा सकती है.

जिन अभ्यर्थियों को किसी दूसरे शहर में सेन्टर मिला है और जिनका पेपर सुबह की पारी में है, उन अभ्यर्थियों को 1 दिन पहले सेन्टर देख लेना चाहिए. इस बार छात्रों की च्वाइस के अलावा भी सेन्टर्स अलॉट किए गए हैं.

जेईई मेन सेशन-2 में 15 लाख के क़रीब छात्र बैठ सकते हैं. ऐसे में सेशन-2 में कॉम्पिटिशन सेशन-1 से ज़्यादा रहेगा. इसमें बाद सेशन-1 और सेशन-2 के बेस्ट स्कोर लेकर ने एनटीए छात्रों की ऑल इन्डिया रैंक तय करेगा. वहीं जेईई एडवान्स की कट ऑफ़ भी जारी कर दी जाएगी.

जेईई मेन के आख़िरी सेशन में परीक्षा केन्द्र पर एन्ट्री के वक़्त सभी अभ्यर्थी अपने साथ वैलिड आईडी प्रूफ़ लेकर आएं. स्कूल, कॉलेज या किसी और शिक्षा केन्द्र की आईडी पर उन्हें एन्ट्री नहीं दी जाएगी.

जेईई मेन की ऑल इन्डिया रैंक में सब्जेक्ट वाइज़ कट ऑफ़ की अहमियत नहीं होती. ओवर ऑल स्कोर के ज़रिए ऑल इन्डिया रैंक तय होती है. दूसरी ओर जेईई एडवान्स में हर सब्जेक्ट में एक निर्धारित कट ऑफ़ हासिल करनी होती है. अगर ऐसा ना हो पाए तो छात्र आईआईटी की दौड़ से बाहर हो जाता है.

एनटीए के मुताबिक 4 अप्रैल से शुरू हो रही जेईई मेन-सेशन 2 परीक्षा 11 पारियों में सम्पन्न करवाया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

जेईई मेन-सेशन 2 परीक्षा के लिए बीकानेर में एक सेन्टर बनाया गया है. 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए रोज़ाना दो शिफ़्टों में ये एग्जाम होगा, जबकि पहली शिफ़्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ़्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा एक पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. हालांकि अभी एनटीए ने 4 से 6 अप्रैल तक के एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें-Rajasthan: अब एग्जाम सेन्टर की तलाश में नहीं भटकेंगे परीक्षार्थी, GIS से जुड़ेंगे राजस्थान के 65 हजार स्कूल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close