
राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य में मेवाड़-हड़ौती क्षेत्र के उदयपुर जिले में झाडोल विधानसभा क्षेत्र है, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 244878 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी बाबू लाल को 87527 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार सुनील कुमार भगत को 74580 वोट हासिल हो सके थे, और वह 12947 वोटों से हार गए थे.
इसी तरह वर्ष 2013 में झाडोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हीरालाल दरांगी को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 67354 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बाबू लाल खराड़ी को 62670 वोट मिल सके थे, और वह 4684 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.
इससे पहले, झाडोल विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी बाबू लाल खराड़ी ने कुल 46654 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार हीरा लाल दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 39335 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 7319 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को कामयाबी हासिल हुई थी, और BJP पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और वह इस समय एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.