
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान झालरापाटन में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रार्थना सत्र के बाद अकादमिक भवन में शौचालय के पास एक कोबरा सांप दिखाई दिया. जिसके बाद डीएलएड के विद्यार्थी इसे देखकर डर गए.
वहीं घटना के बाद तुरंत ही प्रधानाचार्या और DIET स्टाफ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पीएसटीई प्रभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने सांप विशेषज्ञ दिलीप पांचाल को इसकी सूचना दी.
सांप विशेषज्ञ ने किया त्वरित रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलने के बाद पिपलिया निवासी दिलीप पांचाल अपने साथी चैन सिंह के साथ खास उपकरणों के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने तुरंत कोबरा सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया. इस कार्रवाई के बाद विद्यार्थियों और स्टाफ ने राहत की सांस ली.
विद्यार्थियों को दी सांप जागरूकता की जानकारी
रेस्क्यू के बाद दिलीप पांचाल ने डीएलएड विद्यार्थियों को सांपों के बारे में जागरूक किया. उन्होंने बताया कि सांपों से घबराने या उन्हें मारने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर सांप विषैले नहीं होते. उन्होंने गोयरा, मधुमक्खी जैसी अन्य प्रजातियों के बारे में भी जानकारी दी.
साथ ही झाड़-फूंक और अंधविश्वास से बचने की सलाह दी. विशेषज्ञ ने बताया कि जुलाई-अगस्त में बिलों में पानी भरने से सांप बाहर आते हैं, इसलिए सावधानी बरतें. साथी ही किसी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचने की सलाह दी.
सावधानी और जागरूकता का संदेश
इस घटना ने न केवल सांपों के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने का संदेश भी दिया. घटना के बाद DIET स्टाफ और विशेषज्ञों की तुरंत कार्रवाई ने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.