Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिछात बिछ चुकी है. नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है. टिकट नहीं मिलने पर कई नेताओं ने बगावत भी की है. बागी नेता निर्दलीय चुनावी मैदान में है. जिनकी सभाओं में जुट रही लोगों की भीड़ से संबंधित पार्टी भी चिंता में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश की कई सीटों पर निर्दलीय गेम बिगाड़ सकते हैं. पार्टी के पुराने नेताओं की बगावत का सामना भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी कर रही है. इस बीच सोमवार को झालावाड़ जिले से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने कांग्रेस को परेशानी में डाल दिया है.
कांग्रेस ने नेमीचंद को दिया है टिकट
कैलाश मीणा द्वारा नामांकन भरे जाने के बाद पहली चुनावी सभा मनोहर थाना में रखी गई. जहां कार्यकर्ताओं और कैलाश मीणा समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. कैलाश की सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कांग्रेस के खेमे में खलबली मच गई, मालूम हो कि झालावाड़ जिले की मनोहर थाना विधानसभा सीट से कैलाश मीणा द्वारा लगातार अपनी प्रबल दावेदारी पेश की जा रही थी. लेकिन कांग्रेस ने यहां से कैलाश का टिकट काटकर नेमीचंद को दे दिया. जिसके बाद से कैलाश समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है.
कैलाश के समर्थन में 6500 कांग्रेसी कार्यकर्ता पहले ही दे चुके इस्तीफा
कैलाश मीणा ने अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. उसके बाद उन्होंने मनोहर थाना में एक सभा आयोजित की, जिसमें कैलाश मीणा के समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा. इसको देखकर कांग्रेसी खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. कैलाश मीणा को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में लगभग साढे छह हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं.
मीणा बोले- आलाकमान का फैसला गलत, मौका देने के बाद भी टिकट नहीं बदला
नामांकन भरने के बाद कैलाश मीणा ने मनोहर थाना कस्बे में रैली निकाली और सभा की. सभा में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे. जिसको संबोधित करते हुए कैलाश मीणा ने कहा कि आलाकमान ने गलत फैसला किया है और हमने उनको टिकट बदलने के लिए मौका दिया था किंतु उन्होंने टिकट नहीं बदला.
ऐसे में अब निर्दलीय चुनाव लड़कर चुनौती देंगे और मनोहर थाना विधानसभा सीट पर अपना परचम फहराएंगे. सभा के दौरान कैलाश मीणा के पक्ष में जोरदार नारेबाजी हुई. वहीं कुछ वक्ताओं ने आलाकमान और राजस्थान के कुछ मंत्रियों पर भी निशाना साधा.
यह भी पढ़ें - मनोहर थाना सीट से कांग्रेस ने काटा कैलाश मीणा का टिकट, विरोध में 6 हजार पदाधिकारियों का इस्तीफा