विज्ञापन

झालावाड़ में बेखौफ खनन माफिया, वन विभाग पर हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, पांच कर्मचारी घायल

राजस्थान के झालावाड़ में अवैध खनन माफिया ने वन विभाग की टीम को निशाना बनाया है. जिसमें लाठियों-सरियों से हमला कर पांच कर्मचारियों को घायल कर दिया और पकड़ा गया ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए.

झालावाड़ में बेखौफ खनन माफिया, वन विभाग पर हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, पांच कर्मचारी घायल
झालावाड़ में वन विभाग पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया.

Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ के जंगलों में अवैध खनन माफिया की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही. यहां पहले पत्रकारों पर हमला और अब वन विभाग की टीम को निशाना बनाया गया.

यह ताजा घटना झालावाड़ वन रेंज के कल मंडी गांव की है. जहां माफिया ने वन कर्मियों पर लाठियों और सरियों से हमला कर पांच कर्मचारियों को घायल कर दिया. इस दौरान हमलावर पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाकर फरार हो गए.

जानें क्या था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में शामिल एक ट्रैक्टर को पकड़ा था, जो बाबू नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है. क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि अचानक दो दर्जन से ज्यादा लोग आए और वन कर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इस हमले में असिस्टेंट फॉरेस्टर सुरेंद्र सिंह शक्तावत, वनरक्षक महेश कुमार, रोहित महला, हरवेन्द्र चौधरी और शिव सिंह शेखावत घायल हो गए. हमलावर ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग निकले, लेकिन वन विभाग ने एक हमलावर को मौके पर पकड़ लिया.

वन विभाग की कार्रवाई

हमले के बाद वन विभाग ने दो पिकअप वाहनों को जब्त किया और उन्हें कार्यालय में सुरक्षित रखवाया. घायल वन कर्मियों का इलाज झालावाड़ चिकित्सालय में चल रहा है. वन विभाग ने हमलावरों के खिलाफ झालावाड़ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पहले भी हो चुका हमला

कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में अवैध खनन की खबर कवर करने गई एनडीटीवी की टीम पर भी माफिया ने हमला किया था. उस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

इसके बाद वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज की, जिससे माफिया बौखला गए और उन्होंने वन कर्मियों को निशाना बनाया. स्थानीय लोग और वन विभाग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर विभाग पर सवाल उठ गया है.

यह भी पढ़ें- 10000 रुपये की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार, PM आवास योजना के लिए मांगा था घूस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close