
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी में हुए स्कूल भवन हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस दुखद घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहरा दुख जताया. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हादसा बहुत दर्दनाक है. भाजपा परिवार शोक में डूबे परिजनों के साथ है. सरकार पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद देगी. राहत और पुनर्वास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
तत्काल जांच के लिए समिति गठन
राठौड़ ने बताया कि हादसे की वजह जानने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है. इसमें झालावाड़ जिला परिषद के सीईओ, मनोहरथाना के एसडीएम और अधीक्षण अभियंता शामिल हैं. यह समिति जल्द ही हादसे की वजहों पर विस्तृत रिपोर्ट देगी. राठौड़ ने कहा कि सरकार ने पहले ही सभी स्कूलों को पुराने भवनों की जांच के लिए अलर्ट जारी किया था. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जर्जर भवनों को चिह्नित कर सुरक्षित तरीके से तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
डोटासरा पर राजनीति का आरोप
राठौड़ ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के बयान को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राजनीति करना गलत है. डोटासरा को याद रखना चाहिए कि वह खुद शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. राठौड़ ने जोर देकर कहा कि पुराना भवन होने के बावजूद अभी राजनीति का समय नहीं है. सभी को मिलकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.
तुरंत राहत और चिकित्सा व्यवस्था
हादसे की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में जुट गए. सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजी है और घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं. राठौड़ ने बताया कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित किया गया है. यह हादसा हमें मासूम बच्चों के नुकसान का गहरा दुख देता है.
यह भी पढ़ें- Jhalawar School Accident Live Update: वसुंधरा का सवाल-सीएम की चेतावनी, लोगों में गुस्सा... विपक्ष का हंगामा