राजस्थान के झालावाड़ जिले में पगारिया इलाके में किसी विवाद को लेकर कथित तौर पर डंपर से कुचलकर दो भाइयों समेत पांच लोगों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि कथित घटना शनिवार देर रात हुई और मामले के दो आरोपी रणजीत सिंह और डुंगर सिह अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
पगारिया के थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के मुताबिक वारदात बीते शनिवार देर रात रणजीत सिंह एवं डुंगर सिंह (उम्र 20 से 22 वर्ष) और भरत सिंह एवं अन्य के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि विवाद का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि विवाद नहीं सुलझने पर भरत सिंह, उसके भाई व 3 अन्य लोग बाइक पर बैठकर थाने के लिए जा रहे थे.
क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार ने कहा कि विवाद का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह पता चला है कि शुरुआत में पीड़ितों और आरोपियों के बीच कोई दुश्मनी या प्रतिद्वंद्विता नहीं थी. उन्होंने कहा कि आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने रणजीत सिंह और डुंगर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़ित दिहाड़ी मजदूर थे. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की तफ्तीश जारी है
ये भी पढ़ें-दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने इजरायली महिला पर किया हमला, तीर्थनगरी पुष्कर में हड़कंप