विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2024

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने इजरायली महिला पर किया हमला, तीर्थनगरी पुष्कर में हड़कंप

इजरायली महिला का थालिया है, जो पुष्कर में स्पेशली होली खेलने आई थी. पीड़िता शनिवार शाम जमनी कुंड स्थित होटल से खबाद हाउस आ रही थी, तभी वहां दो बाइक सवार हो गए बदमाशों ने युवती के कंधे पर लटका बैग को  झपट्टा मारकर छीन लिया और मौके से फरार हो गए. 

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने इजरायली महिला पर किया हमला, तीर्थनगरी पुष्कर में हड़कंप
पीड़ित इजराइली महिला थालिया

Israel Girl Looted: तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के दौरान बीते शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक इजरायली महिला पर हमलाकर दिनदहाड़े उसका  बैग छिन कर फरार हो गए. वारदात के बाद क्षेत्र वासियों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे. हालांकि बाइक सवार लुटरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. अब पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. 

इजरायली महिला का थालिया है, जो पुष्कर में स्पेशली होली खेलने आई थी. पीड़िता शनिवार शाम जमनी कुंड स्थित होटल से खबाद हाउस आ रही थी, तभी वहां दो बाइक सवार हो गए बदमाशों ने युवती के कंधे पर लटका बैग को  झपट्टा मारकर छीन लिया और मौके से फरार हो गए. 

पीड़ता के बैग में था पासपोर्ट और कीमती सामान

इजरायली महिला थालिया ने बताया कि उसके बैग में पासपोर्ट सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज और इजरायली करेंसी थी, जो शातिर  लुटेरे लूटकर फरार हो गए  इस मामले की जानकारी इजरायली महिला ने खबाद हाउस पहुंचकर अपने साथियों को और सुरक्षा कर्मियों को दी. सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पुष्कर थाने ले जाकर लुटेरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. 

सीसीटीवी में दिखे बाइक सवार गुंडे

सीसीटीवी में दिखे बाइक सवार गुंडे

होटल और गेस्ट हाउस के सीसीटीवी में नजर आए लुटेरे

पुष्कर थाना पुलिस ने लूट की वारदात के बाद वारदात स्थल के आसपास होटल और गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किये तो उसमें दो बदमाश बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक पर नजर आ रहे हैं । एक बाइक सवार ने हेलमेट लगा रखा है और दूसरे  ने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं। फिलहाल पुष्कर थाना पुलिस ने इजरायली महिला तलाश शुरू कर दी है। 

होली महोत्सव पर बड़ी संख्या में पुष्कर आए हैं विदेशी पर्यटक

अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव के दौरान इसराइल सहित अलग-अलग देश के पर्यटक पुष्कर में होली खेलने के लिए आए हैं. सभी विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है. ऐसे में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात पुष्कर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पकड़ने की जुगत में है.

ये भी पढ़ें-WhatsApp पर अधिकारी ने इजरायल विरोधी लगाया स्टेटस, पुलिस ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने इजरायली महिला पर किया हमला, तीर्थनगरी पुष्कर में हड़कंप
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close