विज्ञापन

Rajasthan: प्लास्टिक की थैली में डाल नवजात बच्चे को फेंका, मलबे से रोने की आवाज पर देखा तो निकला मासूम

बच्चा एक थैली के अंदर कपड़े के अंदर लिपटा हुआ है. ठंड के कारण बच्चे का तापमान कम मिला. जिसे धूप दिलवाई गई और दूध पिलाया गया.

Rajasthan: प्लास्टिक की थैली में डाल नवजात बच्चे को फेंका, मलबे से रोने की आवाज पर देखा तो निकला मासूम

Rajasthan News: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे की भिखनसर रोड पर लावारिस हालत में एक नवजात बच्चा मिला है. शनिवार को बच्चे को जन्म देने वाली मां लावारिस हालत में छोड़ गई. जिससे बच्चे का सामान्य तापमान कम ​हो गया और जिस वक्त बच्चा​ मिला वो रो रहा था और सर्दी में ठिठुर रहा था. बच्चे को बीडीके अस्पताल की एनआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. फिलहाल अब बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

कपड़े में लिपटा मिला नवजात

जानकारी के मुताबिक, भिखनसर रोड पर मुक्ति धाम के सामने एक गंदा पानी भरा रहता है. यहीं पर एक दीवार का निर्माण हो रहा है. ​दीवार निर्माण कर रहा ठेकेदार मदनलाल आज सुबह 10 बजे पहुंचा तो वहां पर पड़े मलबे में एक प्लास्टिक की थैली पड़ी हुई थी, जिसमें से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. पास जाकर मदनलाल ने देखा तो थैली के अंदर कपड़े के अंदर एक बच्चा लिपटा हुआ है.

ढाई किलो के करीब है नवजात बच्चा

उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक ने जांच की और बताया कि ठंड के कारण बच्चे का तापमान कम मिला. जिसे धूप दिलवाई गई और दूध पिलाया गया. इसके बाद बच्चे को झुंझुनूं के राजकीय जिला बीडीके अस्पताल रेफर किया गया. वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ व बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि बच्चे का वजन ढाई किलो के करीब है.

ठंड के कारण तापमान कम था, जो अब सामान्य हो गया है. बच्चे के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष टीम लगा दी गई है. इधर, बिसाऊ एसएचओ महेंद्र सिंह ने बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. डॉक्टरों ने संभावना जताई कि नवजात को डिलेवरी के कुछ घंटों बाद ही लावारिस छोड़ा गया है. 

रिपोर्ट- रविन्द्र चौधरी 

यह भी पढ़ें-

जयपुर में घर में लूट करने आये बदमाशों ने चाउ चाउ ब्रीड के कुत्ते का अपहरण किया, CCTV में क़ैद हुई वारदात 

अमायरा आत्महत्या मामला, परिवार ने शिक्षा विभाग की जांच पर उठाए गंभीर सवाल, सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close