
Rajasthan News: जोधपुर शहर के निकट बोरानाडा क्षेत्र में आज सुबह 9:30 बजे एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई. इस हादसे में काफी नुकसान हुआ, लेकिन समय पर पहुंची दमकलों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया. फैक्ट्री परिसर में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों की भी आग बुझाने में मदद ली गई, जिससे जल्दी आग पर काबू पा लिया गया.
डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया
चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया के अनुसार, सुबह बोरानाडा में आई संकरा हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग की सूचना पर गाड़ी को रवाना किया गया. बाद में सभी स्टेशनों से अन्य दमकलों को भी वहां भेजा गया. बोरानाडा से भी दमकलें वहां पहुंची. तकरीबन एक-डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
फायर सेफ्टी उपकरणों ने बचाया बड़ा नुकसान
फैक्ट्री मालिक प्रवीण सिंह ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में सुबह करीब 9:30 बजे आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. फैक्ट्री परिसर चारों तरफ से खुला होने के कारण दमकलों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
नियमानुसार बनाई गई फैक्ट्री
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उनकी फैक्ट्री को नियमानुसार ही बनाया गया है, ताकि आने वाली विपदा से आसानी से निपटा जा सके. आमतौर पर कई फैक्ट्रियों में आग लगने पर वहां फायर सेफ्टी उपकरण नहीं पाए जाते हैं, लेकिन इस फैक्ट्री में फायर सेफ्टी उपकरण होने की वजह से आग ज्यादा नहीं फैल पाई और वहां कार्यरत कर्मचारियों ने भी अपनी तरफ से आग बुझाने का काम किया.
ये भी पढ़ें:- कंवरलाल मीणा की विधायकी होगी खत्म? बीजेपी MLA की सदस्यता रद्द करवाने हाईकोर्ट पहुंचे जूली
ये VIDEO भी देखें