
Rajasthan News: टैक्स चोरी से जुड़े मामले में राजस्थान में आयकर विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है. टैक्स चोरी के मामले में तीन साल पहले बीकानेर में एक मोबाइल कारोबारी ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. जिसमें छापेमारी के दौरान सोने के कुल 13 बिस्किट्स जब्त किए गए थे. इसके बाद अघोषित आय पर टैक्स वसूली का यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट में भी गया था. उसने हाईकोर्ट दलील दी कि वह चाहता है कि आयकर अधिकारी उसके परिसर में की गई तलाशी के दौरान जब्त किए गए 1 करोड़ रुपये के सोने की नीलामी करें, ताकि कर देयता को पूरा किया जा सके. अंत में कोर्ट ने विभाग के पक्ष में फैसला सुनाया.
3.11 करोड़ रुपये में बिका सोना
कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार (10 मार्च) को सुबह 11 बजे जोधपुर आयकर भवन के कांफ्रेंस हॉल में कारोबारी के ठिकानों से जब्त की गए सोने की नीलामी रखी गई. नीलामी में 4 किलो सोना 3.11 करोड़ रुपये में बिका. जिसके बाद 4 किलो सोने की नीलामी की गई है, उनमें तीन बड़े और 10 छोटे साइज के कुल 13 बिस्किट शामिल हैं.
अक्टूबर 2021 में हुई थी छापेमारी
इसे नीलाम करने से आयकर विभाग को कुल 3 करोड़ 11 लाख 10 हजार रुपए मिले. जानकारी के मुताबिक, बकाया 2.96 करोड़ रुपए के टैक्स की वसूली के लिए आयकर विभाग ने यह नीलामी की. बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने 14 अक्टूबर 2021 को बीकानेर में मोबाइल व्यवसायी लोकनाथ अरोड़ा के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
छापेमारी में मिले थे 3 करोड़ से ज्यादा के आभूषण
उस समय तलाशी के दौरान कारोबारी के ठिकानों से कारोबारी, उनकी पत्नी और बहू के 3 करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने के आभूषण और बुलियन मिले थे, जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया था. तलाश के दौरान कारोबारी ने कहा था कि 49 लाख के सोने के बुलियन उसके हैं, जबकि 4.90 लाख के सोने के बुलियन उनकी पत्नी के हैं और 2 लाख 59 हजार रुपये के सोने के बुलियन उनकी बहू के हैं.