विज्ञापन

Rajasthan: स्वतंत्रता दिवस समारोह में AI की एंट्री! जोधपुर में पहली बार लगाए गए फेस रिकॉग्निशन कैमरे

Rajasthan News: जोधपुर में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जोधपुर पुलिस तक, सभी राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके लिए बरकतुल्लाह स्टेडियम को एआई आधारित फेशियल रिकॉग्निशन कैमरों से लैस किया जा रहा है.

Rajasthan: स्वतंत्रता दिवस समारोह में AI की एंट्री! जोधपुर में पहली बार लगाए गए फेस रिकॉग्निशन कैमरे
बरकतुल्लाह स्टेडियम में लगे AI कैमरे

Artificial Intelligence News: राजस्थान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार यह समारोह पहली बार जोधपुर में आयोजित होने जा रहा है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही बरकतुल्लाह स्टेडियम में पहली बार एआई (Artificial Intelligence) आधारित फेशियल रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं, जिसे लेकर पुलिस का दावा है कि यह तकनीक अपराधियों की पहचान और अपराध की रोकथाम में गेमचेंजर साबित होगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस कैमरे लगाए जाएंगे

पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश ने इस तकनीक की जानकारी देते हुए बताया कि बरकतुल्लाह स्टेडियम में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस फेशियल रिकॉग्निशन कैमरे लगाए गए हैं. आपराधिक प्रवृत्ति और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए जोधपुर में पहली बार इन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

चेहरा स्कैन कर हर आने-जाने वाले पर रखेगा नजर

ये एआई और मशीन लर्निंग आधारित कैमरे आयोजन स्थल के सभी प्रवेश द्वारों पर लगाए जाएंगे. इनसे आने-जाने वाले हर व्यक्ति का चेहरा स्कैन करके पुलिस के आपराधिक डेटाबेस से मिलान किया जाएगा. इससे चेन स्नैचरों, दुर्दांत अपराधियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की तुरंत पहचान संभव हो सकेगी और वे इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

1500 से 2000 पुलिसकर्मियों की होगी विशेष तैनाती

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए 1500 से 2000 पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है. यह तकनीक न केवल अपराधियों की पहचान करने और उन पर नज़र रखने में मदद करेगी, बल्कि पुलिस को रियल-टाइम अलर्ट भेजकर त्वरित कार्रवाई करने में भी मदद करेगी.

सुरक्षा प्रणाली में आएगी मजबूती

15 अगस्त से जोधपुर पुलिस में एआई तकनीक को औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तकनीकी मजबूती आएगी. पुलिस का मानना है कि इस तरह की पहल भविष्य में अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी और जोधपुर को सुरक्षित व अपराध मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

यह भी पढ़े: Rajasthan Patwari Exam: 6 लाख अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज का तोहफा, 5-दिन रहेगा फ्री सफर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close