
Rajasthan Leopard Attack: जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के मेवासा गांव में तेंदुए के घुस आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तेंदुए ने शनिवार को गाय के बछड़े का शिकार कर लिया. सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रभाग और प्रादेशिक मंडल की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. मौके पर तेंदुए के पगमार्क भी मिले हैं, जिसके बाद रविवार को गांव के आसपास दो पिंजरे लगाए गए हैं.
मौके पर शूटर की तैनाती
ग्रामीणों को रात के समय बेवजह घर से बाहर न निकलने और अपने पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की हिदायत दी गई है. वन्यजीव प्रभाग के शूटर राजू सिंह को भी मौके पर तैनात किया गया है, ताकि तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके. इधर तेंदुए के मूवमेंट होने के पगमार्क ने स्थानीय ग्रामीणों की भी नींद उड़ा दी है.
मेवासा गांव के आसपास लगाए 2 पिंजरे
रेस्क्यू टीमों ने मेवासा गांव के आसपास तेंदुए के विचरण वाले स्थल पर दो पिंजरे लगा दिए है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जोधपुर वन्यजीव प्रभाग के शूटर राजूसिंह का कहना है कि शनिवार को गाय के बछड़ें की मौत के बाद हुई बारिश से तेंदुए के पगमार्क नहीं मिलने से पुष्टि होने में दिक्कत आ रही थी.
ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश
रविवार को भी जारी रहे रेस्क्यू के दौरान तेंदुए के मूवमेंट होने के साथ उसके पगमार्क भी सामने आ गए है. इससे यह तय हो गया कि तेंदुए का मूवमेंट इस क्षेत्र में चल रहा है. मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) जोधपुर आरके जैन ने बताया कि तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए ओसियां रेंज व वन्यजीव प्रभाग जोधपुर की टीम लगी हुई है. गाय के बछड़ें की मौत व पगमार्क मिलने के बाद जल्द से जल्द तेंदुए का रेस्क्यू करने के निर्देश दिए गए है. ग्रामीणों को भी एहतियात के तौर पर सतर्क रहने की अपील की गई है.
यह भी पढे़ं-
सावधान! ये कुत्ता नहीं... तेंदुआ है, लोगों की तेंदुए के साथ हरकत देख रह जाएंगे दंग