
Jodhpur Fire: जोधपुर के सिवांची गेट क्षेत्र स्थित रेग्जीन फैक्ट्री में आज (4 अक्टूबर) दोपहर अचानक भीषण आग भड़क उठी. कुछ ही मिनटों में आग ने फैक्ट्री को पूरी तरह अपनी लपटों में समेट लिया. फैक्ट्री जनता मिष्ठान भंडार के गोदाम के सामने स्थित अप्पू रैग्जीन नामक फैक्ट्री है. आग इतनी भयंकर थी कि लपटों के साथ उठता काला धुआं आसमान को ढकता चला गया. शास्त्री नगर से लेकर पाल रोड और बासनी क्षेत्र तक, शहर के अलग-अलग हिस्सों में धुएं का घना गुब्बार दिखाई देने लगा. लोग घरों के बाहर निकलकर आ गए.
फायर ब्रिगेड को भी करनी पड़ रही मशक्कत
जैसे ही सूचना दमकल विभाग तक पहुंची, तुरंत शास्त्री नगर और बासनी दमकल स्टेशन से दो-दो गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं. रेग्जीन के ज्वलनशील पदार्थ है, इसलिए फोमयुक्त दमकल गाड़ियों को भेजा गया. बावजूद इसके आग इतनी विकराल थी कि उस पर नियंत्रण पाना चुनौती बन गया. आग की लपटें रुक-रुक कर और ऊंचाई पकड़ती जा रही थीं, जिससे आसपास के मकानों और दुकानों तक फैलने का खतरा मंडराने लगा.

दमकलकर्मियों की मदद में जुटे लोग
आग की भयावहता ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया. लोग अपने घरों से सामान बाहर निकालने लगे और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी घटनास्थल की ओर उमड़ पड़े. कुछ लोग दमकलकर्मियों की मदद में जुटे तो कई वीडियो और तस्वीरें बनाने लगे. तेज लपटें, चटकती आवाजें और गाढ़ा धुआं पूरे माहौल को भयावह बना रहा था.
लाखों रुपए के नुकसान की आशंका
घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी थी. लगातार फोम और पानी की बौछार की जा रही है, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री आग को और भड़काती जा रही है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी जनहानि की सूचना सामने नहीं आई, मगर लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः दिवंगत कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को आखिरी सलाम, अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे गहलोत- डोटासरा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.