विज्ञापन

जोधपुर में गर्लफ्रेंड के चक्कर में ड्रग्स तस्कर प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका पुलिस को दे रही थी पल-पल की सूचना

ड्रग्स तस्कर दिनेश गर्लफ्रेंड के चक्कर में बार-बार जोधपुर आता रहा और महंगी गाड़ियों में उसे घुमाकर महंगे उपहार दिए. एक के बाद एक कई गर्लफ्रेंड बनाई, लेकिन पुरानी वाली को छोड़ नहीं पाया.

जोधपुर में गर्लफ्रेंड के चक्कर में ड्रग्स तस्कर प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका पुलिस को दे रही थी पल-पल की सूचना
गर्लफ्रेंड के चक्कर में ड्रग्स तस्कर प्रेमी गिरफ्तार

Rajasthan News: जोधपुर में एक ड्रग्स तस्कर अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में पुलिस के हाथों पकड़ा गया. पकड़े गए अंतरराज्यीय तस्कर पर 40 हजार रुपये इनाम घोषित था. तस्कर दिनेश के आपराधिक धंधे के होते खुलासे और खुद में उसकी रुचि कम और अन्य लड़कियों के साथ नजदीकी को देखकर गर्लफ्रेंड ने पुलिस को पल-पल की गतिविधियों के बारे में सूचना दी. दादी की स्वर्गवास पर दिनेश के जोधपुर आने की सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया. वह एमडी तस्करी का बड़ा सूत्रधार है. 

उसके नाम पर ही चलाया ऑपरेशन

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सैण्डी चलाकर पीपाड़ निवासी दिनेश पुत्र महिराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. वह एक वर्ष से फरार था. दिनेश की गिरफ्तारी पर रेंज स्तर पर 40 हजार रुपए का इनमा रखा गया था. उसे जोधपुर शहर के रिंग रोड के आसपास से नाटकीय तरीके से पीछा कर दबोचा गया. दिनेश के नाम के शब्दों को उलट पुलट कर सैण्डी नाम बनाया और उसके नाम पर ही उसे गिरफ्तार करने का ऑपरेशन चलाया.

बचपन से ही महत्वाकांक्षी दिनेश पिता के छोटे से ट्रक व्यवसाय से अपने सपने पूरे होते देख नहीं पा रहा था. खूब पढ़ाई के बावजूद बड़े भाई की नौकरी न लगने पर दिनेश का मन पढ़ाई से ऊब गया. 

उसने बीए दूसरे वर्ष में ही पढ़ाई छोड़ जल्द पैसे कमाने की जुगत में लग गया और अपने ही गांव के कुख्यात तस्कर रामनिवास कोसाणा की संगत में आ गया. बडे़ भाई के मोरबी गुजरात के ट्रक व्यवसाय, पिता का धंधा, कुख्यात संगती से मिलकर गुजरात से राजस्थान तक एमडी तस्करी का नेटवर्क बिछा दिया गया. रुपए आने पर उसे बड़ी गाड़ियों का शौक और गर्लफ्रेंड का चस्का लगा.

मोरबी से शुरु किया था धंधा

पिछले साल अचानक एक के बाद एक तीन बडे़ एमडी की मात्रा जोधपुर ग्रामीण और पाली में पकड़े जाने के बाद दिनेश पुलिस की नजरों में आ गया. पुलिस से बचने की जुगत में दिनेश भागकर मोरबी भाग गया और वहीं से धंधा शुरू करने का प्रयास करने लगा. गैंग के साथियों के पढ़ाए पाठ के हिसाब से मोबाइल का इस्तेमाल बिलकुल छोड़ दिया था, लेकिन गर्लफ्रेंड का चक्कर नहीं छूट पाया.

इधर जब दिनेश के आपराधिक धंधे के खुलासे होने लगे और उसकी रुचि नई-नई लड़की में आने लगी को पुरानी गर्लफ्रेंड ने पुलिस का साथ देना शुरू कर दिया. गर्लफ्रेंड ने खुद साइक्लोनर सेल से संपर्क साधा और दिनेश की पल-पल की सूचना देना शुरू किया.

गर्लफ्रेंड ने दी पुलिस को सूचना

पिछले महीने गर्लफ्रेंड की सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने विशाखापट्टनम गई, लेकिन दादी के निधन की सूचना पाकर दिनेश वहां से जोधपुर आ गया. जोधपुर आने पर जब दिनेश ने गर्लफ्रेंड से दोबारा सम्पर्क साधा तो गर्लफ्रेंड ने पुलिस को सूचना दे दी. इस पर पुलिस ने साइक्लोनर टीम ने जाल बिछाया और गर्लफ्रेंड के घर जाते समय दिनेश को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: 10 लाख में दलित, 20 लाख में ब्राह्मण लड़की... पीड़ित छात्रा की जुबानी अजमेर ब्लैकमेल कांड की पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close