विज्ञापन

Rajasthan: 80 तोला सोना, 10 Kg चांदी, 28 लाख कैश... जोधपुर में ज्वेलरी व्यापारियों को लगाया चूना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

दोनों बंगाली कारीगर करीब 80 तोला सोना, नौ किलो से अधिक चांदी और 28 लाख रुपए लेकर छह अप्रैल की रात फरार हो गए. इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

Rajasthan: 80 तोला सोना, 10 Kg चांदी, 28 लाख कैश... जोधपुर में ज्वेलरी व्यापारियों को लगाया चूना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Rajasthan News: ज्वेलरी बनाने के नाम पर जोधपुर के व्यापारियों से सोना लेकर भागे दो बंगाली कारीगरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस पश्चिम बंगाल से पकड़कर जोधपुर लेकर आई है. जानाकीर के अनुसार, दोनों करीब 80 तोला सोना, करीब 10 किलो चांदी और 28 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी.

गंगा सदन घोड़े का चौक में दुकान चलाते थे दोनों आरोपी

थानाधिकारी माणकराम बिश्नोई ने बताया कि गत सात अप्रेल को प्रार्थी प्रकाश सोनी सहित अन्य 13 व्यापारियों ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि एनएस ज्वैलर्स घोड़े का चौक के मालिक शेख शमीम बादशाह और उसका जुड़वा भाई शेख नसीम बादशाह 2022 से गंगा सदन घोड़े का चौक में दुकान लगाते थे और सोने के आभूषण बनाने का काम करते थे.

6 अप्रैल को सोना, चांदी और कैश लेकर फरार

वह करीब 80 तोला सोना, नौ किलो से अधिक चांदी और 28 लाख रुपए लेकर छह अप्रैल की रात फरार हो गए. इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच में सामने आया कि आरोपी कम खर्चे पर काम करने का लालच देकर और विश्वास जीतकर दुकानदारों से सोना और चांदी लिए थे.

पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जोधपुर लाई पुलिस

इसके बाद ऑर्डर बनाने की बजाय माल लेकर फरार हो गए. आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस टीम दो बार पश्चिम बंगाल गई, लेकिन आरोपी नहीं मिले. गत पांच जुलाई को आरोपियों के सरेंडर करने की सूचना पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

दोनों आरोपियों पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में घोल ताजपुर निवासी शेख शमीम बादशाह पुत्र शेख अनवर हुसैन व उसके भाई नसीम बादशाह को रविवार को कोर्ट में पेश कर एक सप्ताह का रिमांड लिया गया है. वहीं सोना चांदी के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, चूरू में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या; सीकर में चले लाठी-डंडे

अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी धनसिंह के दो साथी गिरफ्तार; मास्टरमाइंड अब भी फरार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close