
Jodhpur News: राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर में बीती रात यानि शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के महावीर सर्किल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई. और कार चालक बाइक को घसीटते हुए उसी तेज रफ्तार से कार चलाता रहा. वह करीब डेढ़ किलोमीटर तक बाइक को घसीटता रहा.
कार से निकल रही थी तेज चिंगारियां
इस दौरान सड़क पर मौजदू लोगों ने देखा कि कार के जरिए बाइक को घसीटने के दौरान सड़क पर तेज चिंगारियां निकलती रही.वहीं कुछ देर बाद बाइक सवार युवक सड़क पर घसीटते हुए कार से अलग हो गया.जिसके बाद लोगों ने घायल युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने बताया कि युवक के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है.फिलहाल पुलिस कार के नंबर के आधार पर चालक का पता लगा रही है. इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में दो लड़के और एक लड़की सवार थी और जिस तरह से टक्कर मारने के बाद में कार को भगाकर ले जा रहा था .
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मामले में काफी सक्रिय हो गई. एसएचओ ने बताया कि फिलहाल उन्होंने कार को जब्त कर लिया है और उसके नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कार के नंबर के आधार पर कार मालिक से संपर्क किया लेकिन बताया जाता है कार मलिक महिला होने की वजह से उसे रात को नहीं रोका गया लेकिन कार को जरूर पुलिस ने जप्त कर लिया.फिलहाल इस पूरे मामले में घायल अशोक पटेल का इलाज चल रहा है तो वही कार मलिक के खिलाफ मानव जीवन में संकट डालने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthani Culture: राजस्थान का ये डांस फॉर्म दुनियाभर में है मशहूर, UNESCO की सूची में भी हैं शामिल