Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) का जयपुर दौरा स्थगित हो गया है. वे आज रात दिल्ली में ही रहने वाले हैं. जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार दोपहर उनकी भाजपा के बड़े नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक शेड्यूल थी, जिसे फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. इस बैठक में संगठन चुनाव और राजस्थान के सियासी मसलों पर बातचीत होनी थी, जिसके लिए अब इंतजार बढ़ गया है. इससे एक दिन पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने आज होने वाली कैबिनेट बैठक को भी रद्द कर दिया था.
रद्द हो सकती है SI भर्ती परीक्षा!
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे जाने थे. लेकिन किन्हीं कारणों से यह मीटिंग स्थगित कर दी गई है. इस बैठक में वन स्टेट वन इलेक्शन, जिलों के मुद्दे और SI भर्ती परीक्षा पर भी चर्चा होनी थी. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर सीएम को सब कमेटी की रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है. विधि विभाग की ओर से भी इस मामले में अपनी रिकमेंडशम की जा चुकी है. परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला अब सीएम को करना है. आगामी बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है.'
मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट
बताते चलें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. मंत्रियों की संख्या कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से ज़्यादा नहीं हो सकती. इस तरह यहां अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में भजनलाल सरकार में 24 मंत्री हैं. इस तरह से यहां मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में 6 और मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं. भजनलाल सरकार ने इसी महीने अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. इसके साथ ही पिछले महीने राज्य में 7 सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी को 5 सीटों पर जीत मिली थी. ऐसे में चर्चा है कि संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर इन दोनों बातों का प्रभाव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- बीकानेर में बीजेपी नेता के घर पर चला बुलडोजर, मंत्री सुमित गोदारा को बताया जिम्मेदार