विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

भाजपा की तीसरी लिस्ट में 11 दलबदलू, एक दिन पहले कांग्रेस छोड़ने वाले सुभाष मील और दर्शन सिंह गुर्जर को टिकट

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा ने अपनी तीसरी लिस्ट में कांग्रेस, बसपा, और RLP से छोड़ कर आये 11 उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया है. जिसमें सुभास मील, उदयलाल डांगी और सुमित्रा पुनिया शामिल हैं.

भाजपा की तीसरी लिस्ट में 11 दलबदलू, एक दिन पहले कांग्रेस छोड़ने वाले सुभाष मील और दर्शन सिंह गुर्जर को टिकट
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले दर्शन सिंह गुर्जर और सुभाष मील.

Rajasthan Assembly Election 2023: एक दिन पहले बुधवार को भाजपा में शामिल हुए सुभाष मील और दर्शन सिंह गुर्जर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. सुभाष मील कांग्रेस से खंडेला से टिकट मांग रहे थे. लेकिन पार्टी ने महादेव खंडेला को वहां से उम्मीदवार बना दिया. जिसके बाद कल उन्होंने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया था. अब भाजपा ने उन्हें खंडेला से उम्मीदवार बनाया है. 

कांग्रेस से भाजपा में आये दर्शन सिंह गुर्जर को भी टिकट दिया है. भाजपा ने उन्हें करौली से उम्मीदवार बनाया है. 2013 में दर्शन सिंह गुर्जर करौली से भाजपा विधायक रहे हैं. इसके अलावा भाजपा ने सुमित्रा पुनिया को सादुलपुर से उम्मीदवार बनाया है. वो भी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुईं थीं. 

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में दलबदलू

कांग्रेस छोड़ पर भाजपा में आये दर्शन सिंह गुर्जर,सुभाष मील और सुमित्रा पूनिया को भाजपा ने टिकट दिया है. 

बसपा छोड़ कर आये सुखराम कोली ,जगत सिंह , बन्नाराम मीणा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है 

वहीं RLP छोड़ कर भाजपा में आये  रेवंतराम डांगा,  उदयलाल डांगी को भी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है 

पार्टी ने तीन निर्दलीयों कुलदीप धनखड़, रमेश खींची और धनसिंह रावत को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है 

यह भी पढ़ें- वसुंधरा के करीबी और भाजपा के इकलौते मुस्लिम चेहरा यूनुस खान का टिकट कटा, इन्हें बनाया प्रत्याशी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close