
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैलादेवी मंदिर (Kaila Devi Mandir) उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है. यहां हर साल चैत्र महीने में लक्खी मेला (Kailadevi Mela) लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस साल यह मेला 27 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक जारी रहने वाला है. मेले में शामिल होने के लिए 7 दिन पहले से ही मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थियों का आना शुरू हो चुका है.
50 से 60 लाख भक्तों के आने का अनुमान
कैलामाता मेले में हर साल पदयात्री, आगरा, सबलगढ़, मुरैना, धौलपुर, सहित अन्य राज्यों से आते हैं और माता के चरणों में धोक लगाकर मन्नतें मांगते हैं. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस साल 50 से 60 लाख भक्तों के मेले में आने का अनुमान है. मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक विवेक द्विवेदी का कहना है कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए मेले को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल सभी प्रशासन के साथ मिलकर तैयारियों में जुटे हैं.
व्यापारिक दृष्टि से दुकानदारों को बहुत लाभ
कैलादेवी मेले की शुरुआत होने से पहले ही भक्तों का आना शुरू हो चुका है, जिसके कारण दुकानों पर भक्तों की भीड़ दिखने लगी है. दुकानों पर माता की तस्वीर, भोग, प्रसाद, माला, खिलौने सहित अन्य वस्तुएं बेची जाती हैं. सबसे बड़ी बात तो यह कि इस मेले में 50 से 60 लाख भक्त दर्शन करने लिए पहुंचते है जिससे दुकानदारों को व्यापारिक दृष्टि से बहुत लाभ मिलता है. दुकानदार इतनी कमाई कर लेते हैं कि वे अपने पूरे साल गुजारा कर सकते हैं. अगर स्थानीय रोजगार की बात की जाएं तो लोग इस दौरान दिहाड़ी मजदूरी, गाइड, होटल, वाहन सेवा आदि के जरिए कमाते हैं. व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के लिए यह मेला अर्थव्यवस्था का बड़ा सहारा बनता है.
कैलादेवी मेले में लगाई गई 350 रोडवेज बसें
कैलादेवी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज डिपो ने यात्रियों की सुविधा के सारे प्रबंध कर लिए गए हैं. राजस्थान रोडवेज की तरफ से यात्रियों के लिए इस बार 350 बसों का संचालन किया जा रहा है, जिससे अलग-अलग शहरों एवं कस्बों से लोग माता के दर्शन करने के लिए आसानी से पहुंच सकेंगे. अतिरिक्त बसों की बात की जाए तो ग्वालियर, आगरा, मथुरा, धौलपुर, जयपुर सहित अन्य अलग-अलग डिपो से बसें चलाई जाएंगी. यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अस्थाई टिकट के लिए बसों स्टैंड पर काउंटर लगाए जाने हैं.
24 मार्च से 15 अप्रैल तक होगा बसों का संचालन
हिंडौन रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी संदीप सांखला ने बताया कि कैलादेवी मेले में 45 डिपो से बसों का प्रबंध किया गया है. विभाग ने जो बस संचालित की हैं, वह भक्तों को मंदिर तक पहुंचने कार्य करेंगी. रोडवेज बसों का संचालन 24 मार्च से 15 अप्रैल तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:- 'सीएम-मंत्री नए थे, इसीलिए कांग्रेस ने मौका दिया...' राजस्थान सरकार पर बरसे अशोक गहलोत