Bharatpur ACB trapped Patwari: बयाना (भरतपुर) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जमीन से जुड़े मामले में पटवारी अखिलेश कुमार ने प्रक्रिया लटकाते हुए रिश्वत की डिमांड की थी. परिवादी ने शिकायत दी थी कि पटवारी आवेदन के बावजूद जमीन का नामांतरण नहीं खोल रहा था और पिछले 4 महीने से प्रक्रिया अटका रखी थी. इसी काम की एवज में 5 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद करौली एसीबी ने सोमवार (8 दिसंबर) को पटवारी अखिलेश कुमार को ट्रैप किया. बयाना पंचायत समिति के पास स्थित निजी पटवार निवास पर कार्रवाई की गई.
पूरा मामला जानिए
दरअसल, परिवादी ने जमीन की विरासत का नामांतरण खोलने के लिए आवेदन दिया था. उसने अगस्त महीने में इस संबंध में नामांतरण खोलने के लिए आवेदन दिया था. इस एवज में पटवारी द्वारा 5,000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. रिश्वत नहीं देने पर उसने काम जानबूझकर अटका दिया.
शिकायत के बाद एसीबी ने बिछाया जाल
पीड़ित की शिकायत के बाद एसीबी फाउंडेशन ने मामले को करौली एसीबी के संज्ञान में भेजा. मामला संज्ञान में आने के बाद एसीबी की टीम ने प्लानिंग बनाई. पटवारी को ट्रैप करने के लिए टीम ने जाल बिछाया और फिर रंगे हाथ धर-दबोचा.
एसीबी चौकी (करौली) प्रभारी पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. फिलहाल एसीबी टीम द्वारा आगे की पूछताछ और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर से क्यों मिलने पहुंचे नरेश मीणा? इस तस्वीर के बाद मची हलचल!