
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में श्री महावीर जी के वार्षिक मेले का रंग जम चुका है. इस बार मेले में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की. उन्होंने भव्य रथ यात्रा में हिस्सा लिया और भगवान महावीर के दर्शन किए. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने उनका जोरदार स्वागत किया. दिया कुमारी ने आरती की और कमेटी ने उन्हें भगवान महावीर की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया.
राजस्थान की प्रगति पर जोर
उप मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान को विकास के रास्ते पर ले जा रही है. श्री महावीर जी क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत खास है. यहां हर साल देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने जैन समाज के सामाजिक कार्यों की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है. इससे पर्यटन बढ़ रहा है और रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.
करौली-हिंडौन में सड़कों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने करौली-हिंडौन क्षेत्र में सड़कों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए हैं जिससे आवागमन आसान होगा. महिलाओं को सशक्त करने, युवाओं को नौकरी और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. मंदिर कमेटी ने कोटा की तर्ज पर गंभीर नदी पर कॉरिडोर बनाने की मांग की. दिया कुमारी ने इसे जल्द पूरा करने का भरोसा दिया.
भव्य रथ यात्रा का आयोजन
मेले में भगवान महावीर की रथ यात्रा बड़े धूमधाम से निकली. ग्वाले परिवार ने रथ को हाथ से खींचकर यात्रा शुरू की. कमेटी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल और उपखंड अधिकारी नाजिम के रूप में मौजूद रहे. रथ गंभीर नदी तक गया जहां जलाभिषेक हुआ. यात्रा में घुड़सवारी, घोड़ी नृत्य और डंडे जैसे पारंपरिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया. देश-विदेश से आए भक्तों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मंदिर ट्रस्ट और पुलिस ने मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. 500 जवान, 300 सीसीटीवी कैमरे और सैकड़ों गार्ड तैनात किए गए. गंभीर नदी पर सिविल डिफेंस के जवान और गोताखोर भी मौजूद रहे. इन व्यवस्थाओं ने मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सड़क हादसों का संडे, एक दिन में 8 लोगों की मौत