विज्ञापन

राजस्थान में सड़क हादसों का संडे, एक दिन में 8 लोगों की मौत

राजस्थान में रविवार के दिन कई भीषण सड़क हादसे हुए. जिनमें 8 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी हादसे बहुत भीषण थे कि इनमें कई परिवार तबाह गए. 

राजस्थान में सड़क हादसों का संडे, एक दिन में 8 लोगों की मौत
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार.

Rajasthan News: राजस्थान में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में रविवार को सड़क हादसों 8 लोगों की मौत हो गई.  प्रदेश तीन अलग-अलग जगह पर ये सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें एक घटना सीकर से सामने आई है. जिसमें शहर के सदर थाना अंतर्गत रसीदपुरा टोल नाके के पास पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक में पीछे से एक असंतुलित कर घुसने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर

वहीं एक घटना जालौर जिले से सामने आई है. जहां जिले के बागरा रोड पर मोहनजी प्याहु के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक (जगदीश) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा सुरक्षित बच गया.  घटना के बाद108 एंबुलेंस के चालक पूरन सिंह और EMT दिनेश कुमार द्वारा जगदीश को जालौर ड्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया, जहां उनकी मौत की पुष्टि की गई.  

एक परिवार के पांच लोगों की मौत

तीसरी घटना राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे 148 पर हुई. जिसमें एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 25000 थर्ड ग्रेड टीचर्स का जल्द होगा प्रमोशन, भजनलाल सरकार ने कोर्ट से मांगी अनुमति

मुख्य सचिव की फटकार से बाहर निकला IAS का सच, कश्मीर में मना रहे थे छुट्टियां, अब एक्शन की तैयारी!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close