
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में ठगी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने महिला को सम्मोहित कर जेवरात ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है और गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है. वहीं इस आरोपी के ऊपर करौली एसपी द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
करौली थाना अधिकारी आध्यात्मिक गौतम ने बताया कि एएसआई बृजराज शर्मा और उनकी टीम के कांस्टेबल राजू और राजवीर ने गिरोह के सदस्य फिरोज पुत्र खैरुद्दीन, उम्र 43 वर्ष, निवासी आसिफाबाद समसपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है.
महिला को सम्मोहित कर करते हैं ठगी
मामले को लेकर एएसआई ने बताया कि 13 फरवरी 2024 को करौली स्थित 'नीर एंड नाइस' तिराहे पर शाम के समय बाजार से लौट रही एक महिला को चार व्यक्तियों ने बातों में उलझाकर सम्मोहित कर लिया. इसके बाद उन्होंने महिला के पहने हुए जेवर उतरवा लिए और मोटरसाइकिल से फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर थाना कोतवाली करौली में एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद एएसआई बृजराज शर्मा ने मामले की जांच शुरू की थी.
CCTV फुटेज से लगा आरोपियों का पता
पुलिस टीम ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. जांच के दौरान पता चला कि 15 फरवरी 2024 को इसी गिरोह ने थाना मॉडल टाउन, रेवाड़ी में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों घटनाओं के CCTV फुटेज का मिलान करने पर आरोपियों की पहचान हुई.
कई राज्यों में कर चुका है वारदात
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी फिरोज ने 'नीर एंड नाइस' करौली तिराहे पर महिला को सम्मोहित कर जेवर ठगने की बात कबूल की है. पुलिस को अब उसके अन्य साथियों की तलाश है. साथ ही ठगे गए माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये अंतरराज्यीय गिरोह महिलाओं को बातों में उलझा और सम्मोहित कर जेवर ठगता है और लगातार ठिकाने बदलता रहता है. फिरोज ने हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी वारदातें करने की बात स्वीकार की है.
यह भी पढ़ें- बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में आरोपियों के मकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर, कोर्ट ने दिया आदेश