विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

Mahaveer Mela 2025: श्रीमहावीरजी मंदिर में वार्षिक मेला 7 अप्रैल से, इस बार प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

Rajasthan: इस साल यह मेला 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे.

Mahaveer Mela 2025: श्रीमहावीरजी मंदिर में वार्षिक मेला 7 अप्रैल से, इस बार प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

Mahaveer Mela in Karauli: राजस्थान के करौली जिले में स्थित श्रीमहावीरजी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम के साथ मेला आयोजित किया जाएगा. इस साल यह मेला 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इस बार मंदिर की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. मंदिर परिसर में पॉलिथीन पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. दरअसल, मेले में दूरदराज से आने वाले यात्री और स्थानीय दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग भोग सामग्री में करते थे. लेकिन इस बार पर्यावरण की दृष्टि से प्लास्टिक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.

आईडी साथ नहीं लाए तो नहीं मिलेगा प्रवेश

श्रीमहावीर जी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया जा रहा है. कमेटी ने निर्णय लिया है कि होटलों और धर्मशालाओं में ठहरने के लिए यात्रियों को पहचान पत्र लाना अतिआवश्यक है. अगर कोई यात्री पहचान पत्र को लाने में असमर्थ रहेगा तो उसको प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

मेले में यात्रियों के लिए रहेंगे बेहतर प्रबंध 

मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पूजन, भजन, सामूहिक आरती, शास्त्र प्रवचन आदि होंगे. रथयात्रा 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी, जिसमें भगवान महावीर की प्रतिमा को गंभीर नदी के तट पर ले जाकर जलाभिषेक किया जाएगा. 

यह है परिवहन व्यवस्था के लिए इंतजाम

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न शहरों से 20 से ज्यादा बसों का संचालन किया जाएगा. मुंबई सेंट्रल से 6 से 13 अप्रैल तक सुबह 4 बजकर 44 मिनट श्री महावीरजी पहुंचेगी. उसके बाद वापसी में अमृतसर से 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक रात 8:54 बजे यहां पर रुकेगी. 

यह भी पढ़ेंः 'बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं रंजन गोगोई', पूर्व सीजेआई ने जाहिर की इच्छा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close