विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2025

Rajasthan: "यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते हैं अधिकारी और एलडीसी", महिला डॉक्टर ने CMHO पर लगाए आरोप

Karauli: जिले के मंडरायल उपखंड क्षेत्र की सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक का आरोप पत्र वायरल हो गया.

Rajasthan: "यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते हैं अधिकारी और एलडीसी", महिला डॉक्टर ने CMHO पर लगाए आरोप
सांकेतिक तस्वीर

Complaint letter of Karauli's female doctor goes viral: करौली में महिला चिकित्सक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) और एलडीसी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. महिला चिकित्सक का आरोप पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला जिले के मंडरायल उपखंड क्षेत्र की एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का है. सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक ने जिला कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत की. इस लेटर में सीएमएचओ डॉ. दिनेश चन्द मीणा और एलडीसी इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है.

मानसिक प्रताड़ना का भी लगाया आरोप

महिला चिकित्सक ने पत्र में आरोप लगाया कि सीएमएचओ और बाबू द्वारा बेवजह नोटिस दिए जाते हैं, रुपयों की मांग की जाती है और पैसे नहीं देने पर यौन संबंध बनाने का दबाव डाला जाता है. महिला चिकित्सक का आरोप है, "बिना किसी वजह के उनकी गलतियां बताई जाती है. मानसिक और वित्तीय रूप से प्रताड़ित किया जाता है."  

स्वास्थ्य समिति की बैठक के बाद कलेक्टर से की शिकायत

इस मामले में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना का भी बयान आ गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 3 बजे स्वास्थ्य समिति की बैठक शुरू हुआ थी. शाम 6:30 बजे मीटिंग खत्म होने के बाद महिला चिकित्सक ने शिकायत दी थी. इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी. 

वहीं, महिला डॉक्टर के आरोपों पर सीएमचएओ बचते नजर आए. जब शिकायत पत्र के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सवाल किया तो उन्होंने बात को टाल दिया.

यह भी पढ़ेंः एक ही चिता पर हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, डायमंड व्यापारी का परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close