विज्ञापन

Karwa Chauth Moonrise Time: चांद कितने बजे निकलेगा? करवा चौथ वाले दिन जान लें अपने शहरों में चंद्रोदय की टाइमिंग

Karwa Chauth 2025: करवाचौथ यानी 10 अक्टूबर, 2025 के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रख रात में चांद को अर्घ देकर अपना व्रत खोलती है. ऐसे में चंद्रमा के निकलने (चंद्रोदय) का संभावित समय नीचे बताया गया है. इसके जरिए आप अपने इंतजार को कम कर समय पर व्रत खोल सकती है.

Karwa Chauth Moonrise Time: चांद कितने बजे निकलेगा? करवा चौथ वाले दिन जान लें अपने शहरों में चंद्रोदय की टाइमिंग
Karwa Chauth Moonrise time

Karwa Chauth Chandrama Time 2025: देशभर में धूमधाम से करवा चौथ का व्रत उत्तर भारत के राज्यों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज यानी 10 अक्टूबर, 2025 करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रख रात में चांद को अर्घ देकर अपना व्रत अपने सुहाग( पति) का चेहरा देख कर खोलती है. और करवा माता से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है. ऐसे में  करवा चौथ के शुभ अवसर पर राजस्थान सहित देशभर के विभिन्न शहरों के प्रमुख शहरों में चंद्रमा के निकलने (चंद्रोदय) का संभावित समय नीचे बताया गया है. इसके जरिए आप अपने इंतजार को कम कर समय पर व्रत खोल सकती है.

करवा चौथ पर कब होंगे चांद के दर्शन

यह समय स्थानीय पंचांग गणना पर आधारित है, इसलिए स्थानीय मौसम (जैसे बादल) के कारण समय में 5 से 10 मिनट का अंतर आ सकता है. राजस्थान सहित देशभर के प्रमुख शहरों (Rajasthan Cities)    चंद्रोदय का संभावित समय (Moonrise Time).

शहर का नाम चंद्रोदय का समय
नई दिल्लीरात 08:13 बजे
जयपुररात 08:22 बजे
नोएडा / गाज़ियाबादरात 08:13 बजे
हरियाणारात 08:15बजे
मुंबईरात 08:55 बजे
लखनऊरात 08:03 से 08:12 बजे के बीच
चंडीगढ़रात 08:08 बजे
कोलकाताशाम 07:41 से 07:45 बजे के बीच
चेन्नईरात 08:29 से 08:43 बजे के बीच
भोपालरात 08:26 बजे
पटना  शाम 07:49 बजे
इंदौर   रात 08:33 बजे
अहमदाबादरात 08:47 बजे
रायपुरशाम 07:43 बजे
बेंगलुरुरात 08:32 से 08:46 बजे के बीच

पूजन और व्रत खोलने का शुभ मुहूर्त

करवा चौथ पूजन मुहूर्त शाम 05:57 बजे से शाम 07:11 बजे तक का है . ऐसे में सुहागिनें इस समय से पहले पूजा की सारी तैयारियां कर ले जिससे समय पर पूजा संपूर्ण कर सकें.

यदि चांद न दिखे तो करें ये काम

इस बार जिस तरह ने मौसम ने अपना खेल खेल रहा है. इसके कारण सुहागिनों को आज यानी करवा चौथ पर बारिश या बादल छाने का भी डर लगा हुआ है. जिसके कारण वह अपना व्रत खोलने के लिए असमंजस में पड़ जाती है. ऐसे में पंडितों का सुझाव  है कि यदि बादलों के कारण चंद्रमा दिखाई न दे, तो चंद्रोदय के समय पर आप पूर्व-उत्तर दिशा में चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा कर सकती हैं. क्योंकि चंद्र दर्शन इसी दिशा में होते है. 

यह भी पढ़ें: Happy Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत आज, प्यार के इन खूबसूरत संदेशों से करें रिश्ते को और मजबूत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close