Indresh Upadhyay Wedding In Jaipur: वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को राजधानी जयपुर के आमेर स्थित होटल ताज में शादी करेंगे. इससे पहले वृंदावन के रमणरेती में स्थित उनके आवास पर हल्दी-संगीत और विवाह की रस्में निभाई गईं. शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि इंद्रेश उपाध्याय भव्य शादी में यमुना नगर की शिप्रा के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे. इंद्रेश उपाध्याय अपने प्रेरणादायक उपदेशकों और उपदेशों के लिए जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय
इस समारोह में अन्य कथावाचकों के शामिल होने की संभावना है, जो इस विवाह महोत्सव के साक्षी बनेंगे. होटल ताज आमेर में दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश से प्रमुख मेहमान जयपुर पहुंचेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, बॉलीवुड सिंगर बी प्राक समेत कई प्रसिद्ध लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं.
विवाह की तैयारी जोर शोर पर
विवाह समारोह के आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. आयोजकों ने जिस तरह से सोशल मीडिया पर फ़ोटो शेयर की है, उससे लगता है कि यह शादी कोई साधारण उत्सव नहीं बल्कि एक भव्य धार्मिक उत्सव होगा. समारोह में भक्ति संगीत, प्राचीन धार्मिक रीति-रिवाज और पारंपरिक भारतीय शैली का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के भी वे परम भक्त हैं जयपुर में वृंदावन से लाए गए श्रीकृष्ण के चार विग्रह गोविंददेवजी, गोपीनाथ जी, राधा दामोदरजी और राधा विनोदी लाल जी स्थापित हैं इसी वजह से इंद्रेश उपाध्याय जयपुर को छोटा वृंदावन कहते हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: अंता से कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया ने क्यों दी आमरण अनशन की चेतावनी ?