विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

Kedarnath Helicopter Crash: पायलट राजवीर सिंह का आज जयपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर, बड़े भाई ने अंगूठी और घड़ी से पहचाना 

Kedarnath Helicopter Crash: राजवीर के बड़े भाई चंद्रवीर स‍िंह ने सोमवार (16 जून) को शव की श‍िनाख्‍त की. कागजी कार्रवाई के बाद शव को लेकर जयपुर के ल‍िए रवाना हो गए.   

Kedarnath Helicopter Crash: पायलट राजवीर सिंह का आज जयपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर, बड़े भाई ने अंगूठी और घड़ी से पहचाना 
केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गवाने वाले जयपुर के पायलट राजवीर स‍िंह का आज पार्थ‍िव शरीर घर पहुंचेगा. अपने माता-प‍िता के साथ राजवीर स‍िंह. (फाइल फोटो)

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ के गौरीकुंड में रव‍िवार को हुए हेलीकॉप्‍टर क्रैश में जान गवाने वाले जयपुर के पायलट राजवीर स‍िंह का पार्थ‍िव शरीर मंगलवार को घर पहुंचेगा. अंत‍िम दर्शन के बाद शव का अंतिम संस्‍कार होगा. राजवीर के बड़े भाई चंद्रवीर ने घड़ी और अंगूठी देखकर भाई की पहचान कर ली. हालांक‍ि, पुल‍िस ने डीएनए जांच करवाने के ल‍िए चंद्रवीर का सैंपल भी लिए हैं. घर में पत्‍नी दीप‍िका, माता और प‍िता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. प‍िता ने कहा क‍ि हमारे पर‍िवार पर वज्र पड़ा है. हम टूट चुके हैं. सोमवार उनके कई र‍िश्‍तेदार घर पहुंचकर ढांढस बंधाया. 

15 जून को हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया था 

15 जून को केंदारनाथ के पास स्थित गौरीकुंड क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, ज‍िसमें पायलट सह‍ित 7 लोगों की मौत हो गई थी. पायलट राजवीर स‍िंह जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र के निवासी थे. और सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए थे. सेना में करीब 14 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद वे पायलट के रूप में नागरिक उड्डयन क्षेत्र से जुड़े थे. राजवीर सिंह कुछ ही महीने पहले जुड़वां बच्चों के पिता बने थे, जिससे घर में खुशी का माहौल था. 

2 हजार घंटे से ज्‍यादा उड़ान का था अनुभव 

पायलट राजवीर सिंह का परिवार राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में रहता है. वह अपनी पत्नी, अपने माता-पिता और भाई के साथ रहते थे. राजवीर सिंह को 2 हजार घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव रखते थे. वे इंडियन एयरफोर्स में कैप्टन भी रह चुके हैं. अक्टूबर 2024 में सिंह ने हेलिकॉप्टर एविएशन कम्पनी ज्वाइन की थी.

मौसम खराब होने की दी थी जानकारी 

चंद्रवीर ने बताया कि मेरा भाई राजवीर सबसे आगे वाला हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे. लौटने के दौरान वह एक हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे थे और मौसम खराब था. राजवीर के अनुभव को देखते हुए ही वह पूरी टीम को लीड कर रहे थे. राजवीर ने खराब मौसम की चेतावनी भी थी. उन्होंने बताया कि राजवीर ने दूसरे हेलीकॉप्टर के पायलट को खराब मौसम के बारे में अपडेट दी थी, क्योंकि वे सबसे आगे थे. इधर, घर में पत्नी दीपिका, मां और पिता के रो-रोकर बुरा है. पिता ने कहा- हमारे परिवार पर वज्र पड़ा है, हम टूट चुके हैं. सोमवार को भी कई रिश्तेदार राजवीर के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधा रहे थे. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में प्री-मानसून से मिली राहत, लेकिन बिजली गिरने से बढ़ी परेशानी, 36 जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close